संग्रामपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुलायी गयी. लेकिन बैठक में सदस्य के नहीं पहुंचने पर कोरम पूरा नहीं हो पाया. जिसके कारण निर्धारित समय अपराह्न 12 बजे से 1:30 बजे तक इंतजार के बाद प्रखंड प्रमुख भुनेश्वर मांझी के निर्देश पर बीडीओ ने बैठक को स्थगित कर दिया.
Advertisement
कोरम पूरा नहीं होने के कारण पंसस की बैठक रद्द
संग्रामपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुलायी गयी. लेकिन बैठक में सदस्य के नहीं पहुंचने पर कोरम पूरा नहीं हो पाया. जिसके कारण निर्धारित समय अपराह्न 12 बजे से 1:30 बजे तक इंतजार के बाद प्रखंड प्रमुख भुनेश्वर मांझी के निर्देश पर बीडीओ ने बैठक को स्थगित कर […]
बीडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि आज के बैठक को लेकर सभी पंचायत समिति सदस्यों को 10 दिन ही पूर्व लिखित सूचना दी गयी थी. बावजूद पंचायत समिति सदस्यों का बैठक में भाग नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है.
प्रखंड प्रमुख भुनेश्वर मांझी ने बताया कि पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा बैठक के बहिष्कार किये जाने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है. जबकि बहिष्कार में शामिल पंचायत समिति के 13 सदस्यों में से 9 सदस्य अमरजीत पासवान, रेखा देवी, दामोदर मांझी, वरुण कुमार, मीना देवी, संजय साह, संगीता देवी, डोली देवी, साधना देवी, मनीष शर्मा ने बताया कि मंगलवार के बैठक की सूचना सभी को मिल गई थी.
सभी पंचायत समिति सदस्य बैठक के पूर्व सुपौर जमुआ गांव में एकत्रित हुए और अचानक बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया. उनलोगों के अनुसार पूर्व में पंचायत स्तर पर दिव्यांग जांच शिविर का पंचायत स्तर पर आयोजन करना था. इसके लिये सरकार द्वारा बीडीओ को पंचायत समिति सदस्यों को सूचित करने का निर्देश दिया गया था.
परंतु बीडीओ द्वारा किसी भी पंचायत समिति सदस्यों को इस बात की सूचना तक उपलब्ध नहीं कराया गया. बीडीओ किसी सदस्य को न तो तरजीह देते हैं और न ही उनसे कभी विकास को लेकर चर्चा ही करते हैं. उन्होंने बताया कि बीडीओ द्वारा पंचम वित्त आयोग की राशि भी बिना किसी सलाह मशविरे के वापस कर दी गयी.
पंचम वित्त आयोग की नहीं लौटायी गयी है राशि: बीडीओ
आरोप पर बीडीओ ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों को अपनी सारी बातें बैठक में आकर रखनी चाहिए थी. पंचम वित्त आयोग की राशि लौटायी नहीं गयी है. कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण वह राशि लौट गयी है. जिसमें सुधार किया जा रहा है. वह राशि फिर से प्राप्त हो जायेगी. प्रखंड प्रमुख ने भी बीडीओ पर सदस्यों के साथ उपेक्षित रवैया अपनाये जाने के आरोप को सही बताया. उन्होंने कहा कि सदस्यों को बैठक में उपस्थित होकर अपनी-अपनी बातें रखनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement