आलमनगर : डीएबी पब्लिक स्कूल आलमनगर में अभयानंद सुपर 30 का प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा का संचालन सुपर थर्टी के आये टीम एवं स्कूल के द्वारा संचालित किया गया. परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त में संपन्न किया गया.
Advertisement
अभयानंद सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा संपन्न
आलमनगर : डीएबी पब्लिक स्कूल आलमनगर में अभयानंद सुपर 30 का प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा का संचालन सुपर थर्टी के आये टीम एवं स्कूल के द्वारा संचालित किया गया. परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त में संपन्न किया गया. इस दौरान पुख्ता व्यवस्था स्कूल प्रशासन के द्वारा किया गया था. इस बाबत डीएबी […]
इस दौरान पुख्ता व्यवस्था स्कूल प्रशासन के द्वारा किया गया था. इस बाबत डीएबी पब्लिक स्कूल के निदेशक इंजीनियर नवीन कुमार ने बताया कि अभयानंद सुपर थर्टी परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें सहरसा, पूर्णिया एवं मधेपुरा जिला के अनेक प्रखंडों से 165 छात्र-छात्रा सम्मलित हुये. परीक्षा संचालन के दौरान प्रत्येक कक्ष में तीन वीक्षक लगाये गये थे.
साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हुई. कहा कि यह परीक्षा इस क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगी एवं क्षेत्र के लिए यह परीक्षा बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि इस सुदूर देहात के छात्र छात्रा का इसमें अगर चयन हो जाता है, तो उनका भविष्य उज्जवल हो जायेगा. उन्होंने बताया कि नवमी एवं दसवीं के छात्र छात्रा इस परीक्षा में शामिल हुये. खासकर गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्रा के लिए यह वरदान साबित होगा.
इंजीनियर नवीन ने बताया कि परीक्षा के संचालन में अभियानंद सुपर थर्टी संस्था के पंकज, सदानंद, विनीत, राकेश एवं उदाकिशुनगंज डीएबी पब्लिक स्कूल के सज्जन देव के साथ-साथ डीएवी पब्लिक स्कूल आलमनगर के प्राचार्य डा आर माथिया ने अहम भूमिका निभायी. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक उदय कुमार को बनाया गया था. इस दौरान वीक्षक के रूप में डीएबी अमित अनल थॉमस अब्राहम, निगिल अब्राहम, संदीप प्रमाणिक देशराज यादव, श्याम बिहारी अभिजीत बर्मन सहित सहयोगी के रूप में शंभू कुमार एवं सज्जन कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement