18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को लेकर बनायें माइक्रो प्लान, विभिन्न विभाग बनायें समन्वय

मुंगेर : संग्रहालय सभागार में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले के उपविकास आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जहां सीडब्लूजेसी तथा एमजेसी से संबंधित लंबित न्यायिक वादों का विभागवार समीक्षा की गयी. वहीं इसके निष्पादन के लिए समुचित कार्रवाई के […]

मुंगेर : संग्रहालय सभागार में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले के उपविकास आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जहां सीडब्लूजेसी तथा एमजेसी से संबंधित लंबित न्यायिक वादों का विभागवार समीक्षा की गयी. वहीं इसके निष्पादन के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिये गये.

जिलाधिकारी ने लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के निवारण, विभागीय कार्रवाई एवं सेवांत लाभ से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की. अन्तर विभागीय मामलों में अंचलाधिकारियों से पीएचईडी को एनओसी प्राप्त कराया गया है. इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी 55 एनओसी बांकी है.
उन्होंने कहा कि एनओसी में भूमि की चौहद्दी का अंकन अनिवार्य रूप से करें. आगामी 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव शृंखला के जिला संचालन समिति की बैठक की गयी. जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि शृंखला निर्माण में शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, जनवितरण, आईसीडीएस, विकास मित्र का सहयोग व समन्वय आवश्यक है. प्रत्येक 100 मीटर पर माईक्रो प्लान करने की आवश्यकता है.
प्रत्येक 100 मीटर पर कितने लोग, कहां से और कौन नोडल होंगे इन सबकी पूरी तैयारी करनी होगी. गाड़ियों के परिचालन और ट्रैफिक व्यवस्था की भी पूरी तैयारी करनी होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कला-जत्था की टीम प्रशिक्षण पूरा करके 20 दिसम्बर से जागरूकता कार्यक्रम करेगी. इससे पूर्व वृहत प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.
होर्डिंग्स, साईकिल रैली, प्रभातफेरी, जुलूस, बाल पेंटिंग, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से वातावरण निर्माण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी रमाशंकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, आइसीडीएस के पीओ रेखा कुमारी, तारापुर एसडीओ उपेंद्र कुमार सिंह, खड़गपुर एसडीओ संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें