मुंगेर : मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव महज एक औपचारिकता बन कर रह गयी है. इस महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर राज्य के तीन मंत्री तथा दो सांसद को आमंत्रित किया गया था. किंतु न तो एक भी मंत्री यहां पहुंचे और न ही कोई सांसद ही समारोह में शामिल हुए. और तो और अधिकांश माननीय भी मंच पर नदारद रहे. जिससे मुंगेर महोत्सव का शुभारंभ फीका-फीका सा रह गया. हाल यह था कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उद्घाटन समारोह के दौरान पंडाल में मुंगेर के आम नागरिकों की सहभागिता भी काफी कम थी.
Advertisement
नहीं आये मंत्री व सांसद, महज औपचारिक बनकर रह गया मुंगेर महोत्सव
मुंगेर : मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव महज एक औपचारिकता बन कर रह गयी है. इस महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर राज्य के तीन मंत्री तथा दो सांसद को आमंत्रित किया गया था. किंतु न तो एक भी मंत्री यहां पहुंचे और न ही कोई सांसद ही समारोह में शामिल हुए. और […]
महोत्सव के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने के लिए राज्य के जल संसाधन विभाग सह जिला के प्रभारी मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार, पर्यटन विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जमुई के सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी, बिहार विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद, संजीव कुमार सिंह तथा तनवीर अख्तर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित पत्र में भी इन माननीय के नाम अंकित हैं. लेकिन उद्घाटन समारोह में कोई भी मंत्री व सांसद नहीं पहुंचे. सिर्फ स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय कार्यक्रम में शामिल हुए. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement