मुंगेर : शहर के चुरम्बा रायसर मोहल्ला में गुरुवार की शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से चार महिलाएं सहित कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
दो पक्षों में मारपीट, चार महिला सहित 10 घायल
मुंगेर : शहर के चुरम्बा रायसर मोहल्ला में गुरुवार की शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से चार महिलाएं सहित कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
बताया जाता है कि चुरम्बा रायसर निवासी मो. इम्तियाज के घर में रह रहे मो. नौशाद को पड़ोसी मो. फैयाज व उसके परिजनों द्वारा आपसी विवाद को लेकर पिटाई कर दी गयी. जब इसकी जानकारी इम्तियाज को मिली तो वह भी अपने भाइयों व पिता के साथ फैयाज के घर पर पहुंच गया और नौशाद को पीटने का कारण पूछने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से मो. नौशाद, मो. इम्तियाज, उसका भाई मो.
फैसल, बहन सीफत तारा व पिता मो. खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से मो. फैयाज, मो. इजाज उर्फ कारु, उसकी बहन रेशमा खातून, शाहीन परवीन तथा माता अफसाना बेगम गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement