जमालपुर : प्रखंड के नया रामनगर थाना के सफियाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलीमपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गयी इस गोलीबारी में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु स्थिति को संभालने के लिए पांच थाना की पुलिस को मैदान में उतारना पड़ा.
Advertisement
वर्चस्व की लड़ाई को लेकर 10 राउंड हुई फायरिंग, दो खोखे किये बरामद
जमालपुर : प्रखंड के नया रामनगर थाना के सफियाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलीमपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गयी इस गोलीबारी में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु स्थिति को संभालने के लिए पांच थाना […]
दोनों पक्षों के लोगों के साथ पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए बैठक की. परंतु स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अभी भी कैंप कर रही है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष देवेश सिंह गांव में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए प्रयासरत है और हलिमपुर मोहल्ला क्षेत्र में दहशत कायम किये हुए है. इसी सिलसिले में सोमवार की प्रातः अपने सहयोगियों के साथ लोगों से जातिसूचक गाली-गलौज करने लगा कि छोटी जाति का हो तो औकात में रहो.
जिसे लेकर पहले तो लोगों ने पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से कार्यालय अवधि में मिलने का मन बनाया. परंतु लगातार गाली गलौज के बाद उन लोगों ने सफियाबाद ओपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू को मोबाइल से मामले की जानकारी दी और गांव में पुलिस फोर्स भेजने की गुहार लगायी.
ग्रामीणों ने बताया कि ओपी प्रभारी द्वारा उन्हें कहा गया कि पहले लिखित में शिकायत दर्ज कराओ, तब पुलिस गांव जाएगी. इस बीच पूर्व मुखिया के सहयोगियों को जैसे ही बात पुलिस तक पहुंचने की भनक मिली, उन लोगों ने एक बार फिर गांव पहुंच कर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी.
ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान लगभग 10 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें एक बच्चा सहित एक अन्य राहगीर बाल-बाल बच गए. परंतु इससे स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और उन्होंने लाठी-डंडे और पत्थर से अपराधियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस क्रम में कई अपराधियों की पिटाई भी हो गई, परंतु वह भागने में सफल रहा.
घटनास्थल पर पहुंची पांच थानों की पुलिस: हलिमपुर में अपराधियों द्वारा गोलीबारी और ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और तब सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
इनमें जमालपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू और नया रामनगर थाना के पुलिस अधिकारी शामिल थे. उन लोगों को अपराधियों द्वारा फायरिंग के बाद बरामद किए गए दो खोखे भी स्थानीय ग्रामीणों ने उपलब्ध कराया. पुलिस अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुखिया द्वारा हाल के दिनों में जातिगत भावना से ग्रामीणों को आक्रांत कर रखा गया है.
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि सफियाबाद पुलिस ने पूर्व मुखिया को संरक्षण दे रखी है. यही कारण है कि अभी हाल के दिनों में उसके विरुद्ध एकाधिक मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. परंतु पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस मामले में पुलिस द्वारा कोताही बरती जाती है तो कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement