टेटियाबंबर : भीमबांध के सर्किट हाउस में डीआइजी मनु महाराज के नेतृत्व में गुरुवार को मुंगेर जिला एवं जमुई जिला के एसपी की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में डीआइजी ने जमुई एवं मुंगेर जिले में नक्सल गतिविधि बढ़ जाने के कारण नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाने का आदेश दिया.
Advertisement
डीआइजी ने भीम बांध में दो जिलों के एसपी के साथ बैठक में दिये निर्देश
टेटियाबंबर : भीमबांध के सर्किट हाउस में डीआइजी मनु महाराज के नेतृत्व में गुरुवार को मुंगेर जिला एवं जमुई जिला के एसपी की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में डीआइजी ने जमुई एवं मुंगेर जिले में नक्सल गतिविधि बढ़ जाने के कारण नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाने का आदेश दिया. गौरतलब है कि 5 […]
गौरतलब है कि 5 जनवरी 2005 को मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित छह पुलिस कर्मियों का भीमबांध के रास्ते में सोनरवा के समीप नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोटक कर हत्या कर दी थी. उसके बाद भीम बांध क्षेत्र को नक्सलियों ने अपने कब्जे में कर लिया था. इधर दो दिन पूर्व बनहरा एवं राय टोला पथ निर्माण में लेवी को मांग को लेकर पर्चा फेका था.
जिसे गंगटा थाना की पुलिस ने बरामद किया था. बैठक में मुंगेर एसपी डॉ गौरव मंगला, जमुई एसपी जगन्नाथ रेडी, एसपी अभियान राणा नवीन सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार दीक्षित, डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर नईम अंसारी, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement