27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के अर्थी को कंधा दे रहे पुत्र की सदमे से मौत

मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव के लोग गुरुवार को एक मृतक के दाह-संस्कार के लिए निकले ही थे कि कुछ ही दूर जाने पर अर्थी को कंधा दे रहे मृतक के पुत्र अचानक बेहोश होकर गिर गये, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पर चिकित्सक ने उसे […]

मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव के लोग गुरुवार को एक मृतक के दाह-संस्कार के लिए निकले ही थे कि कुछ ही दूर जाने पर अर्थी को कंधा दे रहे मृतक के पुत्र अचानक बेहोश होकर गिर गये, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पर चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं एक ही साथ पिता-पुत्र की अर्थी उठाने पर ग्रामीणों के बीच भी मातम छा गया.
जानकीनगर गांव निवासी 80 वर्षीय बालेश्वर पासवान का बुधवार की शाम निधन हो गया. गुरुवार को परिजन व ग्रामीण बालेश्वर पासवान के दाह संस्कार की तैयारी कर उनकी अर्थी को लेकर मुंगेर श्मशान घाट जा रहे थे. अर्थी को उनका छोटा पुत्र अमित कुमार भी कंधा दे रहा था. कुछ ही दूर चलने के बाद अमित बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद परिजनों द्वारा स्थानीय क्लीनिक में उसे ले जाया गया.
जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया. वहां पहुंचते ही चिकित्सक ने अमित को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा सदर अस्तपताल स्तब्ध हो गया. इस खबर को सुनकर अस्तपताल परिसर में मौजूद अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि अमित कुमार उर्फ छोटू को हृदय रोग था, चार दिन पूर्व ही पटना से इलाज करवा कर वह लौटा था. चिकित्सक ने बताया था कि उसके हर्ट का ऑपरेशन होगा. इसमें डेढ़ लाख रुपये खर्च होगा. पिता के मौत से वह सदमे में था और गुरुवार को जब वह पिता के अर्थी को कंधा दे रहा था तो उसी वक्त अचानक उसे हर्ट अटैक आया. इसमें उसकी मौत हो गयी. अमित के मौत के बाद फिर से एक अर्थी सदर अस्पताल में ही तैयार की गयी और वहां से पिता-पुत्र की एक साथ अर्थी निकाली गयी. इस दृश्य को देख हर किसी का कलेजा दहल उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें