18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक की सुस्ती से एनएच 333 का निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा

टेटियाबंबर : खड़गपुर-जमुई राष्ट्रीय उच्च पथ 333 में गंगटा जंगल प्रक्षेत्र में सड़क के चौड़ीकरण कार्य संवेदक की लापरवाही के कारण अबतक पूरा नहीं हुआ है. जबकि मंगलवार से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ हो गया और इसी मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवरिया वाहन सुल्तानगंज जाते हैं. किंतु सड़क चौड़ीकरण व मरम्मत […]

टेटियाबंबर : खड़गपुर-जमुई राष्ट्रीय उच्च पथ 333 में गंगटा जंगल प्रक्षेत्र में सड़क के चौड़ीकरण कार्य संवेदक की लापरवाही के कारण अबतक पूरा नहीं हुआ है. जबकि मंगलवार से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ हो गया और इसी मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवरिया वाहन सुल्तानगंज जाते हैं. किंतु सड़क चौड़ीकरण व मरम्मत का कार्य अधूरा रहने से कांवरिया वाहनों को काफी परेशानी झेलनी होगी.

विदित हो कि मुंगेर-सुल्तानगंज के बीच स्थित घोरघट पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले 13 वर्षों से बड़े वाहनों का परिचालन इस मार्ग से नहीं होता है और जमुई-गंगटा के रास्ते ही बड़े कांवरिया वाहन सुल्तानगंज जाते हैं.
इसे देखते हुए खड़गपुर-जमुई राष्ट्रीय उच्च पथ 333 के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. किंतु कार्य की गति काफी धीमी होने के कारण अबतक वह पूर्ण नहीं हो पाया है. चूंकि गंगटा जंगल के मुंगेर सीमा क्षेत्र में यह पथ सिंगल होने के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे कांवरिया को काफी परेशनी होती है.
इस बार मेले में कांवरिया के वाहन सड़क किनारे गड्डे में न फंसें और घंटों जाम की स्थिति न हो इसे लेकर भागलपुर प्रमंडल आरसीडी विभाग द्वारा गंगटा-जमुई मुख्य पथ 333 के दोनों किनारे ईंट के टुकड़े बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन विभाग की सुस्ती के कारण अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. वही निर्माण कार्य में बाल मजदूरों को लगया जा रहा.
कार्य कर रहे बाल मजदूर का कहना है हर रोज 300 रूपये दिया जाता है और यंहा पर सड़क किनारे बने गड्डे में ईट बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिस गति से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है उससे उम्मीद है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने में कई दिन और लगेंगे. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने 17 जुलाई तक कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश संवेदक को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें