मुंगेर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला और जिलों में विधि व्यवस्था को लेकर डीआइजी मनु महाराज ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मुंगेर रेंज के एसपी के साथ बैठक की. उन्होंने जिलों के अपराध की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में सभी छह जिला के एसपी मौजूद थे.
Advertisement
श्रावणी मेला को ले सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान : डीआइजी
मुंगेर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला और जिलों में विधि व्यवस्था को लेकर डीआइजी मनु महाराज ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मुंगेर रेंज के एसपी के साथ बैठक की. उन्होंने जिलों के अपराध की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में सभी छह जिला के एसपी मौजूद थे. डीआईजी ने कहा कि […]
डीआईजी ने कहा कि 17 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है. इसलिए सभी जिले अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दंडाधिकारियों के साथ टैग कर प्रतिनियुक्त करें. ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो.
एसपी को निर्देश दिया कि जिलावार भवनहीन थानों का सूची उपलब्ध कराकर संबंधित डीएम से वार्ता कर जमीन उपलब्ध कराएं. ताकि भवनों का निर्माण शीघ्र कराया जा सके. डीआईजी ने सभी एसपी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जहां भी सीसीटीवी पहले से लगा हुआ है और वह खराब स्थिति में है. वैसे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस कंट्रोल रूम के अंतर्गत समाहित कर ठीक करायें.
डीआईजी ने सभी एसपी को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर उपलब्ध वाहनों में जल्द से जल्द जीपीएस सिस्टम लगायें. उन्होंने कांडों की समीक्षा की और कहा कि लंबित कांडों को शून्य किया जाय. डीआईजी ने सभी एसपी को निर्देश दिया कि अपने स्तर स्तर से मॉनिटरिंग कर कांडों का निष्पादन करायें. उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की विभाग में कोई काम नहीं है. वैसे लापरवाह कर्मियों की शिनाख्त कर कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement