मुंगेर:मुंगेर के राजद विधायक विजय कुमार विजय की शिक्षिका पत्नी आशा देवी का शव शनिवार को शास्त्रीनगर मुहल्ला स्थित किराये के घर के बेडरूम में मिला. वह घर पर अकेली थी तथा हार्ट की मरीज थी. माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. सूचना मिलते ही विधायक के भाई व उसके नजदीकी रिश्तेदार व समर्थकों की वहां भीड़ लग गयी.
बताया जाता है कि विधायक का निजी आवास पूरबसराय हाजीसुजान में है. घर अभी बन ही रहा है. जिसके कारण विधायक ने शास्त्रीनगर गली नंबर 8 में किराया पर मकान ले रखा है. सभी बच्चे भी बाहर रहते हैं. विधायक विजय कुमार विजय विधान सभा में सत्र चलने के कारण पटना में थे और उनकी पत्नी मकान में अकेली थी. वह हार्ट की मरीज भी थी. जिसका इलाज चल रहा था.
शनिवार को दिल्ली में रह रहे विधायक का पुत्र छोटू लगातार अपनी मां आशा देवी को फोन कर रहा था. लेकिन फोन रिसिभ नहीं हो रहा था. जिसके बाद छोटू ने विधायक के नजदीकी राजेश नंद किलियार को फोन कर जानकारी दी की मम्मी फोन नहीं उठा रही है. जाकर पता लगाये कि फोन क्यों नहीं उठा रही है. जब राजेश वहां पहुंचा और गेट खोल कर अंदर गया तो सभी कमरा खुला हुआ था. जब वह कमरे में जाकर देखा तो आशा देवी अपनी बेडरूम में पलंग के नीचे गिरी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने विधायक के भाई प्रो. विनय कुमार विनय, विधायक के नजदीकी हसीर्बुर रहमान को फोन कर सूचना दिया. घटना की सूचना विधायक को भी दिया गया.
कन्या प्रा. विद्यालय हाजीसुभान की थी प्राचार्य
आशा देवी कन्या प्राथमिक विद्यालय हाजीसुभान में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थी. शनिवार को वह स्कूल भी नहीं गयी थी. इनके दो पुत्र और तीन पुत्री हैं. बड़ी बेटी रिक्की एवं मझली बेटी बॉबी की शादी हो चुकी है. जबकि छोटी बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है. बड़ा बेटा विक्की अधिवक्ता है और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करता है. जबकि छोटा बेटा छोटू दिल्ली में रह कर ही पढ़ाई कर रहा है.
घर पर उमड़ी परिजनों एवं समर्थकों की भीड़
विधायक की पत्नी आशा देवी की मौत की खबर जैसे ही उनके पैतृक घर हाजीसुभान पहुंचा. वैसे ही उनके भाई प्रो. विनय कुमार सुमन पूरे परिवार के साथ शास्त्रीनगर पहुंच गये. जबकि उनके पीछे पूरा मुहल्ला शास्त्रीनगर पहुंच गया. वहां रोना-धोना शुरू हो गया. इधर सूचना मिलते ही विधायक भी पटना से मुंगेर के लिए चल दिये है.