मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कंतपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात एक ट्रक व कार में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. जिसमें कार पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को देर रात में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत काफी गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना व भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Advertisement
कार व ट्रक के टक्कर में चार घायल दो पटना व एक भागलपुर रेफर
मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कंतपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात एक ट्रक व कार में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. जिसमें कार पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को देर रात में ही इलाज के लिए […]
प्राप्त समाचार के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक गांव निवासी महेश यादव का पुत्र विभाकर कुमार, योगेंद्र यादव का पुत्र प्रभाकर कुमार, फेकन यादव का पुत्र राजीव कुमार तथा हसनपुर गांव निवासी मनोज झा का पुत्र अंकित कुमार झा एक कार में बैठ कर नौवागढ़ी रिसेप्शन पार्टी में गया हुआ था.
वाहन को अंकित कुमार झा चला रहा था. वहां से लौटने के क्रम में कंतपुर मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी और कार ट्रक के अंदर घुस गयी. कार में सवार चारों दोस्त घायलावस्था में अंदर ही फंसे हुए थे.
जब इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली, तो उन्होंने काफी मशक्कत के बाद ऑटो को ट्रक के भीतर से निकाला और चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत अंकित झा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं प्रभाकर व धीरज की स्थिति और भी गंभीर देख उन दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement