मुंगेर : जिला स्कूल के सभागार में बुधवार को जिले के विद्यालयों में 1 से 8 तक के सभी बच्चों के लिये पाठ्य पुस्तक क्रय करने संबंधित विभागीय बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी निशांत किरण ने की. बैठक में मुंगेर नगर, मुफस्सिल, एवं सदर मुंगेर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी सीआरसीसी एवं प्रधानाध्यापक सहित पुस्तक विक्रेताओं ने भाग लिया. वहीं 15 जून तक जिले के अन्य प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी सीआरसीसी, प्रधानसेवी एवं प्रधानाध्यापक की बैठक की जायेगी.
Advertisement
मासांत तक जिले के सभी बच्चों के पास होंगी किताबें
मुंगेर : जिला स्कूल के सभागार में बुधवार को जिले के विद्यालयों में 1 से 8 तक के सभी बच्चों के लिये पाठ्य पुस्तक क्रय करने संबंधित विभागीय बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी निशांत किरण ने की. बैठक में मुंगेर नगर, मुफस्सिल, एवं सदर मुंगेर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी […]
कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों को कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को पुस्तक की कुल राशि 5 करोड़ 77 लाख रुपये भेज दी गयी है. जिसके लिये सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा दी गयी राशि को जल्द से जल्द विद्यालय के छात्र-छात्राओं के खातों में भेजें. जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के प्रत्येक बच्चों को 250 रुपये तथा कक्षा 6 से 8 तक के प्रत्येक बच्चों को 400 रुपये की राशि दी जानी है.
साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी सीआरसीसी एवं प्रधानसेवी को 30 जून तक सभी बच्चों के पास किताब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिसके लिये बच्चों को राशि स्थानांतरित करने के बाद सभी विद्यालयों में पुस्तक विक्रेताओं द्वारा शिविर लगाया जायेगा. वहीं बैठक में उपस्थित मुंगेर के पुस्तक विक्रताओं को निर्देश दिया गया कि 15 तारिख तक जिला शिक्षा विभाग को किताबों की उपलब्धता बतायें. साथ ही यह बतायें की जिले में विद्यालयों के हिसाब से कितने पुस्तकों की आवश्यकता होगी.
जिसके बाद सभी विद्यालयों में पुस्तक विक्रेताओं द्वारा शिविर लगाया जायेगा. वहीं मुंगेर नगर, मुफ्फसिल, एवं सदर मुंगेर प्रखंड के बाद 13 जून को जमालपुर एवं धरहरा प्रखंड के विद्यालयों की बैठक जिला स्कूल मुंगेर में, 14 जून को हवेली खड़गपुर एवं बरियारपुर प्रखंड के विद्यालयों की बैठक आरएसएस उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर, 15 जून को तारापुर, संग्रामपुर के विद्यालयों की बैठक आर्दश उच्च विद्यालय तारापुर 15 जून को ही असरगंज एवं टेटिया बंबर के विद्यालयों की बैठक जगन्नाथ उच्च विद्यालय में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement