तारापुर : तारापुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे मासूमगंज तालाब के समीप ऑटो और मोटरसाइकिल की आमने -सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो घटनास्थल पर ही पलट गयी और उसमें सवार राजकुमार नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये.
Advertisement
तारापुर में सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, चार अन्य घायल, एक भागलपुर रेफर
तारापुर : तारापुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे मासूमगंज तालाब के समीप ऑटो और मोटरसाइकिल की आमने -सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो घटनास्थल पर ही पलट गयी और उसमें सवार राजकुमार नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये. गंभीर […]
गंभीर रूप से घायल लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर मंगलवार की रात तारापुर शिशुआ मोड़ के पास खड़गपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक बोधा बिंद की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी लक्ष्मण यादव अपनी पुत्री के लिए भवनाथपुर किशनपुर से फलदान कर लौट रहे थे. वे लोग मंगलवार की रात ट्रेन पकड़ कर सुलतानगंज पहुंचे और रेलवे स्टेशन के समीप से ही ऑटो पकड़कर तारापुर आ रहे थे.
तभी मासूमगंज तालाब के पास तारापुर से सुलतानगंज की ओर तेज गति से जा रहा एक मोटरसाइकिल सामने से ऑटो में टकरा गया. इसी दौरान ऑटो बीच सड़क पर ही पलट गयी. जिसमें सभी लोग घायल हो गये. इस दुर्घटना में राजकुमार के सर में गहरी चोट लगी और वह बेहोश हो गया. वहीं ऑटो में सवार अन्य लक्ष्मण यादव, सुभाष यादव, रितिक राज, लालू यादव बुरी तरह घायल हो गये.
घायलों का इलाज तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर ले जाया गया. जहां ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डा. सुनील सिन्हा ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों में लालू यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज को लेकर भागलपुर रेफर कर दिया. जबकि शेष घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में ही किया जा रहा है जो खतरे से बाहर हैं. मृतक नवटोलिया गांव के कुलो यादव का 48 वर्षीय पुत्र राजकुमार अपने पीछे पत्नी टूना उर्फ ललिता के साथ ही दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गया है.
मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
मंगलवार की रात तारापुर थाना क्षेत्र के शिशुआ मोड़ के पास खड़गपुर की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक बोधा बिंद बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर पहुंचाया. जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान मुश्कीपुर गांव निवासी मुमहरा बिंद के पुत्र बोधा बिंद के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement