मुंगेर/कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्य कोलकाता के स्ट्रैंड रोड में कस्टम हाउस के निकट गुरुवार रात को मुंगेर गैंग के तीन सदस्यों को हथियार व जाली नोटों संग गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपियों के नाम मोहम्मद चांद उर्फ सोनू (30), मोहम्मद सुल्तान (24) और मोहम्मद सिल्टू उर्फ मोहम्मद शहंशाह (20) हैं. तीनों मुंगेर के कासिमबाजार थाना अंतर्गत हजरतगंज इलाके के निवासी हैं.
Advertisement
मुंगेर गैंग का तीन आर्म्स सप्लायर हुआ गिरफ्तार
मुंगेर/कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्य कोलकाता के स्ट्रैंड रोड में कस्टम हाउस के निकट गुरुवार रात को मुंगेर गैंग के तीन सदस्यों को हथियार व जाली नोटों संग गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपियों के नाम मोहम्मद चांद उर्फ सोनू (30), […]
इनमें मोहम्मद चांद का घर गली नंबर सात में, मोहम्मद सुल्तान का घर गली नंबर 11 में और मोहम्मद सिल्टू का घर गली नंबर 9 में है. तीनों हथियार बनाने में एक्सपर्ट बताये जा रहे हैं. इन लोगों ने हाल ही में जाली नोटों का धंधा भी शुरू किया था. उनके पास से एक लाख रुपये के जाली नोट व 22 अर्द्धनिर्मित हथियार जब्त किये गये हैं. शुक्रवार को तीनों को बैंकशाॅल कोर्ट में पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि तीनों से जब प्राथमिक पूछताछ की गयी तो उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हावड़ा के पिलखाना बाजार में एक मिनी आर्म्स फैक्टरी है. वहीं सेमी ऑटोमैटिक फायर आर्म्स बना कर उसे कोलकाता व हावड़ा के अलावा राज्य के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे.
इसके बाद एसटीएफ के पुलिसकर्मी पिलखाना बाजार में बताये गये पते पर छापेमारी कर वहां से 26 और अर्धनिर्मित हथियार जब्त किये. इसके साथ हथियार बनाने की कई मशीन को भी जब्त किया गया. इस खुलासे के बाद पूरे कारखाने को सील कर दिया गया है. यह गिरोह कब से हावड़ा में इस धंधे में सक्रिय थे, यहां से बनाये गये हथियारों को किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे, इन सवालों का जवाब गिरफ्तार तीनों आरोपियों से जानने की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement