Advertisement
नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू
संग्रामपुर : संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित झिकुली गांव में नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. गाजे-बाजे, घोड़े-हाथियों के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा में 1008 कलश के साथ कुंवारी कन्या व महिलाएं शामिल थी. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर झिकुली […]
संग्रामपुर : संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित झिकुली गांव में नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. गाजे-बाजे, घोड़े-हाथियों के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा में 1008 कलश के साथ कुंवारी कन्या व महिलाएं शामिल थी.
कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर झिकुली गांव का भ्रमण करते हुए लक्ष्मीपुर, चंदनियां मोड़, संग्रामपुर बाजार होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर वापस आकर संपन्न हो गयी. कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं की आस्था को तपिश भरी तेज धूप भी डिगा नहीं सकी. लगभग चार किलोमीटर की इस कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्या व महिलाओं के लिए जगह-जगह मीठा शर्बत एवं ठंडे जल की व्यवस्था की गई थी.
यज्ञ समिति के व्यवस्थापक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ हो चुका है तथा इसका समापन 15 मई को किया जायेगा. संचालक अनिल कुमार निराला ने बताया कि यह यज्ञ के मुख्य पुरोहित हरि किशोर पाण्डेय जी के नेतृत्व में देवघर के विद्वान पंडितों के सहयोग से कराया जा रहा है.
यज्ञ के मुख्य यजमान अनिल कुमार निराला बनाये गये हैं. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने बताया कि इस महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये विश्राम की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ अखंड भंडारे की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि महायज्ञ में आये श्रद्धालुओं के लिये प्रत्येक दिन वृंदावन की रासलीला मंडली के अलावे वाराणसी की रामकथा वाचिका रागिनी सरस्वती जी के स्वरों में रामकथा वाचन जारी रहेगा.
इसके अलावे मनोरंजन के लिए मीना बाजार, तारामाची, नाव झूला, मौत का कुंआ, जादू घर सहित अन्य व्यवस्था की गयी है. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, मदन मोहन सिंह, रामजी सिंह, अशोक कुमार सिंह उर्फ ढोलन सिंह, कृत्यानंद सिंह, संजय कुमार सहित सभी ग्रामवासी महिला पुरुष पूरी श्रद्धा एवं भक्ति से लगे हुए हैं. यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement