29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग कर सकेंगे सुगम व समावेशी मतदान, तैयारी पूरी

मधेपुरा : लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांगजन मतदान प्रक्रिया में सहज रूप से भागीदारी कर सके इस बाबत चुनाव आयोग के निर्देश पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय दिव्यांगों को मिलने न्यूनतम व अन्य संंबंद्ध […]

मधेपुरा : लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांगजन मतदान प्रक्रिया में सहज रूप से भागीदारी कर सके इस बाबत चुनाव आयोग के निर्देश पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय दिव्यांगों को मिलने न्यूनतम व अन्य संंबंद्ध सुविधाओं की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने जिले में दिव्यांगजनों की सूची तथा अन्य व्यवस्था की जानकारी ली.

समीक्षा के बाद प्रेसवार्ता को करते हुए राज्य निःशक्तता आयुक्त ने बताया पहली बार इवीएम में ब्रेल लिपि की व्यवस्था की गयी है ताकि जो आंख से नहीं देख सकते हैं वह दिव्यांग वोट डाल सकें वहीं ये भी तय किया गया है कि पहली बार वोट डालने वाले सभी दिव्यांग को सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा. वहीं जो मानसिक बौद्धिक या बहुत दिव्यांग हैं उनको अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक के सहयोग से मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी.
आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग ने प्राथमिकता के तौर पर इसे लिया है. प्रमंडलीय आयुक्त ऑवर्जवर बनाये गये है. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार सिंह पीजीआरओ शिव कुमार शैव, सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग इंजीनियर शैलेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार, डीसीएलआर सदर गोपाल कुमार, डीपीआरओ रजनीश कुमार राय, डीपीओ गिरीश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें