18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एके-47 के बाद अब राइफल उगल रहे बरदह गांव के नाले

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मिर्जापुर बरदह गांव मुंगेर जिला का एक ऐसा गांव है जहां नदी, नाले, कुआं हथियार उगल रहे हैं. वहीं खेत-खलिहान से फसल के रूप में हथियार का उत्पादन हो रहा है. सेना से जुड़े एके-47 हथियार, पुलिस राइफल लगातार मिल रही है. जो पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका […]

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मिर्जापुर बरदह गांव मुंगेर जिला का एक ऐसा गांव है जहां नदी, नाले, कुआं हथियार उगल रहे हैं. वहीं खेत-खलिहान से फसल के रूप में हथियार का उत्पादन हो रहा है. सेना से जुड़े एके-47 हथियार, पुलिस राइफल लगातार मिल रही है. जो पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका है. इन हथियारों की जांच मुंगेर पुलिस के साथ ही एनआइए जैसी संस्था कर रही है. अब पुलिस राइफल मिलने के बाद एक बार पुन: बरदह गांव चर्चा में है.

मिर्जापुर बरदह गांव के नाले से पुलिस ने एक पुलिस राईफल बरामद किया. जो पुलिस से छिनी हुई अथवा चोरी कर लायी गयी हथियार है. लेकिन हथियार लावारिस मिला. इसके कारण हथियार का पूरा बायोडाटा पुलिस को नहीं मिल सका है.
लेकिन नाले से हथियार बरामद होने के बाद एक बार पुन: बरदह गांव चर्चा में आ गया है. इससे पूर्व जब 29 अगस्त 2018 को जमालपुर पुलिस ने तीन एके-47 हथियार के साथ इमरान को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसके गांव मिर्जापुर बरदह के नदी, नाला, कुआं व खेल-खलिहान से जब एके-47 हथियार मिलने लगा था. जिसके बाद बरदह देश-विदेश में चर्चित हो गया.
मिर्जापुर बरदह जहां हथियारों की खेती होती है. तमंचा, कट्टा जैसे छोटे हथियार से शुरू हुआ सफल अत्याधुनिक एके-47, एसएलआर, कार्रबाईन तक पहुंच गया. यह एक ऐसे गांव है. जहां नदी, नाला, कुएं व खेत से एके-47 मिलता है. 29 सितंबर 2018 को मुंगेर पुलिस ने बरदह गांव के बहियार के कुंए से 12 एके-47 हथियार बरामद किया था.
1 अक्टूबर 2018 को बरदह गांव निवासी अजमेरी के बथान के पीछे पुलिस ने जेसीबी से गोदाम की खुदाई कर दो फीट जमीन के अंदर से 101 स्क्रू पिस्टन, 29 लीव बैक माईट, 1 हेम्मर, 21 कम्पेयर सेंटर, एक गॉड हैंड लीवर, तीन पीस सेफ्टी सिलेक्टर, 2 पीस सेफ्टी लीवर, लिवर लॉकिंग स्क्रू, लिवर सेफ्टी एक्सलेटर, कंपेयर सेक्टर सहित भारी मात्रा में एके-47 के स्पेयर पार्ट्स को बरामद किया था. बरदहर से आमना खातून की निशानदेही पर जमीन खोद कर दो एके-47 हथियार पुलिस ने जप्त किया था. कुख्यात तस्कर मो. मंजर आलम उर्फ मंजी के घर के आंगन स्थित कुएं से भी पार्टस बरामद किया था. जबकि तोफिर दियारा से नारद यादव के बथान से खुदाई कर एक एके-47 हथियार एवं दर्जनों चक्र कारतूस बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें