Advertisement
प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर मिनिमम बेसिक फैसिलिटी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मुंगेर : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के मुंगेर, जमालपुर एवं सूर्यगढ़ा क्षेत्र के लिए बनाये गये सामान्य प्रेक्षक डॉ विजय नामदेवराव जदे ने गुरुवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर मिनिमम बेसिक फैसिलिटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक […]
मुंगेर : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के मुंगेर, जमालपुर एवं सूर्यगढ़ा क्षेत्र के लिए बनाये गये सामान्य प्रेक्षक डॉ विजय नामदेवराव जदे ने गुरुवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर मिनिमम बेसिक फैसिलिटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
सामान्य प्रेक्षक डॉ विजय नामदेवराव जदे ने मुंगेर विधानसभा के मध्य विद्यालय हसनगंज स्थित बूथ संख्या 84, 156, 157, 158, मध्य विद्यालय हेरूदियारा बूथ संख्या 162, 163, 164 का निरीक्षण किया. उसके उपरांत वे सदर प्रखंड कार्यालय के सूचना केंद्र स्थित बूथ संख्या 175, मध्य विद्यालय तौफिर दियारा स्थित 207,208, 209 एवं प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर आइटीसी कॉलोनी चुरंबा स्थित बूथ संख्या 197 का निरीक्षण किया. यहां से वे नवादा हल्का कचहरी स्थित बूथ संख्या 198 का निरीक्षण किया. उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय महमदा स्थित मतदान केंद्र संख्या 246, 247, 248 एवं मध्य विद्यालय पाटम स्थित मतदान केंद्र संख्या 242 एवं 243 का निरीक्षण किया.
उन्होंने साथ चल रहे पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा के सभी बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन अनुसार मिनिमम बैसिक फेसलिटी उपलब्ध करायें. उन्होंने मतदाता के बीच इसीआइ द्वारा देये गये निर्देश के अनुसार पहचान पत्र साथ लाने के लिए प्रचार-प्रसार करें. साथ ही अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया.
इन नंबरों पर करें निर्वाचन अपराध की शिकायत
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन से जुड़े अपराध की सूचना देने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया. जिस पर दोनों विधानसभा के जनता निर्वाचन अपराध की सूचना दे सकते है. टॉल फ्री नंबर 18003456371 पर जनता निर्वाचन अपराध की सूचना दे सकते है.
साथ ही व्यय प्रेक्षक के मोबाइल नंबर 9472026322 भी सूचना दे सकते है. मुंगेर विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक के मोबाइल नंबर 829819646 एवं जमालपुर विधान सभा के सहायक व्यय प्रेक्षक के मोबाइल नंबर 9931040000 पर भी जनता सूचना दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement