27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिज्ञ संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी शपथ, दिया प्रमाण-पत्र

तारापुर : विधिज्ञ संघ तारापुर के द्विवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित कार्य समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आंबेडकर भवन में आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुदर्शन सिंह द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र […]

तारापुर : विधिज्ञ संघ तारापुर के द्विवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित कार्य समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आंबेडकर भवन में आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुदर्शन सिंह द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

शपथ ग्रहण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता मो. इश्तियाक अली अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा ने की.
उन्होंने कहा की पूर्व का 6 वर्षों का कार्यकाल अच्छा रहा. संघ के प्रति रुचि बनी रही तथा बार और बेंच में अच्छा संबंध बना रहा. नवनिर्वाचित पदाधिकारी भी अपने कार्य को नयी ऊर्जा के साथ करेंगे तथा पूर्व के अधूरे कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से पहले के कार्य समिति के सदस्यों ने अच्छा संबंध बनाये रखा, उम्मीद है कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उसी प्रकार का समन्वय बनाये रखेंगे. उन्होंने मुख्य चुनाव पदाधिकारी सहित चुनाव से जुड़े अधिवक्ताओं को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बधाई दी.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बार और बेंच के बीच संबंध को पूर्व की तरह बनाये रखना होगा. अधिवक्ताओं के सारे समस्याओं का समाधान करने की दिशा में काम किया जायेगा. वेलफेयर स्टांप के लिए प्रयास किया जायेगा.
अधिवक्ताओं के पेंशन संबंधित कार्यों के लिए भी प्रयास किया जायेगा. व्यवहार न्यायालय तारापुर में अतिशीघ्र चालू हो सके, इसके लिए उनका प्रयास होगा तथा वकालत खाना में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए व्यवस्था की जायेगी. मौके पर नवनिर्वाचित महासचिव अनिल सिंह तथा कार्य समिति के सभी सदस्यों के अलावे तारापुर के अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें