पुरैनी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी प्रदीप कुमार पासी की पत्नी पूनम कुमारी का रविवार की मध्य रात्रि में अस्पताल परिसर स्थित सरकारी आवास के अंदर आंगन में कटहल के पेड़ पर फंदे में लटका शव मिलने से अस्पताल परिसर सहित आसपास में सनसनी फैल गयी. सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
Advertisement
फंदे से लटका मिला पीएचसी कर्मी की पत्नी का शव
पुरैनी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी प्रदीप कुमार पासी की पत्नी पूनम कुमारी का रविवार की मध्य रात्रि में अस्पताल परिसर स्थित सरकारी आवास के अंदर आंगन में कटहल के पेड़ पर फंदे में लटका शव मिलने से अस्पताल परिसर सहित आसपास में सनसनी फैल गयी. सोमवार की अहले सुबह पुलिस […]
इस बाबत मृतका के पति प्रदीप कुमार पासी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुई थी. जिसके बाद स्थिति सामान्य होने पर वह खाना खाकर सो गया. पत्नी भी सभी बच्चों को रोजाना की तरह सुलाने लगी.
देर रात में अचानक बड़ी बेटी के रोने का आवाज सुनकर जगा तो पत्नी को पेड़ पर लटका हुआ मरा पाया. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद अस्पताल में मौजूद कर्मियों को घटना की सूचना दी और फिर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को सोमवार की सुबह अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं घटना के बाबत सूचना पाकर मृतका पूनम कुमारी के भाई नवीन कुमार ने बताया कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या हुई है. मृतका के भाई ने बताया कि हमेशा पति के द्वारा उससे मारपीट की जाती थी. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
. मृतका के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मृतका के पति को तत्काल पुलिस हिरासत में रखा गया है. आवेदन मिलने पर विधिसंवत कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल मामला संदेहास्पद है.
मामले की गुत्थी प्राथमिकी दर्ज होने और पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही सुलझ सकेगी. जानकारी के अनुसार मृतका के पिता स्व शिवनारायण पासी पीएचसी उदाकिशुनगंज में एंबुलेंस चालक थे. आठ वर्ष पूर्व सिंहेश्वर के झिटकिया निवासी प्रदीप कुमार चौधरी से बेटी की शादी की थी. मृतका को दो बेटी और एक बेटा है. जिसे उसके ननिहाल वाले साथ ले गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement