29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर पहुंच रही शराब की बड़ी खेप, 400 बोतल शराब बरामद

मुंगेर : होली के मौके पर मुंगेर पुलिस प्रशासन द्वारा शराब व शराबियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान में भारी सफलता मिली है. एक ओर जहां मुंगेर शहर के लाल दरवाजा स्थित गाइड बांध के नीचे दियारा क्षेत्र में नौ कार्टून में 190 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं तारापुर-संग्रामपुर स्टेट हाइवे पर हरपुर […]

मुंगेर : होली के मौके पर मुंगेर पुलिस प्रशासन द्वारा शराब व शराबियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान में भारी सफलता मिली है. एक ओर जहां मुंगेर शहर के लाल दरवाजा स्थित गाइड बांध के नीचे दियारा क्षेत्र में नौ कार्टून में 190 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.

वहीं तारापुर-संग्रामपुर स्टेट हाइवे पर हरपुर थाना पुलिस ने मारुति 800 कार से 210 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
जबकि जमालपुर में रेल पुलिस ने भी गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से 56 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. बताया जाता है कि होली के मौके पर शराब माफियाओं ने बड़े पैमाने पर शराब की खेप मंगा रखी है और उसे होली के रंग में रंगीन करने की व्यवस्था की है.
कटीली झाड़ियों से 190 बोतल विदेशी शराब बरामद : लालदरवाजा टीओपी प्रभारी नृपेंद्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि गाइड बांध के पूरब तरफ दियारा में दो लोग संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा है.
जो शराब के बड़े कारोबार को अंजाम देने की तैयारी में है. सूचना पर टीओपी प्रभारी दलबल के साथ गाइड बांध के समीप सूचना वाले स्थान पर सत्यापन के लिए रविवार की सुबह लगभग 9 बजे पहुंची. लेकिन वहां कोई भी व्यक्ति नहीं था.
लेकिन सूचना पुख्ता होने के कारण पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया तो देखा कि कंटीली झाड़ियों में उजला रंग का कार्टून है. पुलिस ने झांड़ी को हटाकर 9 कार्टून बरामद किया. जिसमें रॉयल स्टेग कंपनी का 375 एमएल का 190 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने जब्त किया.
यह शराब हरियाणा निर्मित था. माना जा रहा है कि तस्करों ने गंगा के उस पार से नाव के सहारे शराब लाया गया था. जिसे कंटीली झांड़ियों में छिपा दिया था. ताकि दिन ढलने के बाद रात के अंधेरे में शराब को निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा सके. शराब को होली में खपाने को लेकर बड़े पैमाने पर तस्करी जारी है और उसका भंडारण किया जा रहा है. वैसे पुलिस लगातार शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है.
मारुति 800 कार से 210 बोतल विदेशी शराब बरामद : तारापुर-सुलतानगंज मार्ग में हरपुर थाना के समीप बने चेक पोस्ट पर गठित क्यूआरटी टीम ने एक मारुति 800 कार को पकड़ा. जिससे 210 बोतल विदेशी शराब जप्त किया. पुलिस ने इस मामले में झारखंड के दुमका निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार किया.
जो शराब लेकर मुंगेर आ रहा था. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने की. बताया जाता है कि हरपुर थाना के समीप लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर अवैध समानों की बरामदगी के लिए चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां रविवार को क्यूआरटी टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
पुलिस ने एक 800 मारुति कार को चेकिंग के लिए रोका. जब कार की तालाशी ली गयी तो कार के डिक्की में विदेशी शराब की बोतल भरी हुई थी. पुलिस ने कार से रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल का 210 बोतल शराब जप्त किया. जो लगभग 157 लीटर विदेशी शराब था.
सभी शराब पश्चिम बंगाल निर्मित था. पुलिस ने कार चालक झारखंड के दुमका जिला के सरैयाहाटा थाना क्षेत्र के कारूडीह निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि यह शराब होली में खपाने के लिए मुंगेर लाया जा रहा था. चालक से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें