मुंगेर : दिशा विहार आजीविका बचाओं मंच एवं कासा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को लल्लू पोखर स्थित कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय लोकसभा चुनाव मे जाति, धर्म, साम्प्रदायिकता से सबंध और जन पक्षीय मांग पत्र की तैयारी था. अध्यक्षता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की.
Advertisement
पार्टी के वादों पर नहीं, सोझ-समझ कर करें मतदान
मुंगेर : दिशा विहार आजीविका बचाओं मंच एवं कासा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को लल्लू पोखर स्थित कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय लोकसभा चुनाव मे जाति, धर्म, साम्प्रदायिकता से सबंध और जन पक्षीय मांग पत्र की तैयारी था. अध्यक्षता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की. संचालन अभय कुमार अकेला […]
संचालन अभय कुमार अकेला ने किया. गोष्ठी में जिले के विकास, बुनियादी समस्याएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं सुरक्षा पोषण के साथ आजीविका, मजदूर और सामाजिक न्याय में महिलाओं, बच्चों, युवाओं तथा वृद्धों के साथ दलित व आदिवासी समुदाय की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि नवल किशोर प्रसाद, सौरभ कुमार, रूपेश भोजन, प्रो. जयप्रकाश नारायण, डॉ मृत्युंजय ने कहा कि आज सभी राजनैतिक पार्टियां अपना घोषणा पत्र निकालेंगे.
जिसके आधार पर हम अपना बहुमूल्य वोट देते हैं. इन घोषणा पत्रों में पार्टियों द्वारा विकास के लिये कई प्रकार के वादे तो किये जाते है. लेकिन वादों को पूरा कोई नहीं किया जाता है. इसलिए हमें काफी सोच समझकर वोट करना चाहिए तथा लोगों को वोट देने के लिये जागरूक करना चाहिये.
उन्होंने कहा कि आज देश की सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए युवाओं को अपने विचारों में परिवर्तन लाना चाहिये. कई युवा अपने मतदान का प्रयोग नहीं करते है. जो ठीक नहीं है.
हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम युवाओं को मतदान की महत्ता को समझाएं और उन्हें मतदान के लिये जागरूक करें. इसके लिये स्कूल, कॉलेजों में सैनिक प्रशिक्षण, चरित्र निर्माण, शिक्षा में टैक्नोलॉजी को शामिल किया जाना चाहिये. ताकि हमारे युवा देश की सुरक्षा में अपना योगदान देने में सक्षम हो पायें. मौके पर रंजना शर्मा, पूनम कुमारी, जयनारायण मंडल, विराग कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement