मुंगेर : मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित धरहरा एवं हवेली खड़गपुर के छह-छह मतदान केंद्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानांतरित करने को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
Advertisement
तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छह मतदान केंद्र पूरी तरह नक्सल प्रभावित
मुंगेर : मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित धरहरा एवं हवेली खड़गपुर के छह-छह मतदान केंद्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानांतरित करने को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बताया कि […]
बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छह मतदान केंद्र पूरी तरह नक्सल प्रभावित है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे हटाने का जिला प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार किया है.
जिसमें भीमबांध क्षेत्र के मतदान केंद्र हैं. इसी प्रकार मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा अंतर्गत धरहरा प्रखंड के गौरेया बिलोखर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में छह मतदान केंद्र हैं जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है. इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जो राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा.
इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि पूर्व के बड़ी संख्या में मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय के नाम से बने हैं. जबकि वह अब कहीं मध्य विद्यालय तो उत्क्रमित उच्च विद्यालय हो चुका है. इसलिए जरूरी है उन मतदान केंद्रों का नाम बदला जाय.
इस दिशा में राजनीतिक दलों की सहमति जरूरी है. बैठक में भाकपा के दिलीप कुमार सिंह, राजद के मंटू शर्मा, जदयू के नीरज यादव, लोजपा के राघवेंद्र भारती, कांग्रेस के मनोज कुमार अरूण मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement