27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग, गुलाल, पिचकारी व कपड़ों का सजा बाजार, होली की तैयारी में जुटे लोग

मुंगेर : होली के त्योहार में अब महज एक सप्ताह शेष बचा है़ जिसके कारण होली की तैयारी को लेकर बाजार में अब रौनक आ गयी है़ विभिन्न दुकानों पर सजे कुर्ता-पायजामा इस बात का इजहार कर रहा है कि होली के त्योहार पर कपड़ों का डिमांड काफी बढ़ गया है़ वहीं रंग-बिरंगी व आकर्षक […]

मुंगेर : होली के त्योहार में अब महज एक सप्ताह शेष बचा है़ जिसके कारण होली की तैयारी को लेकर बाजार में अब रौनक आ गयी है़ विभिन्न दुकानों पर सजे कुर्ता-पायजामा इस बात का इजहार कर रहा है कि होली के त्योहार पर कपड़ों का डिमांड काफी बढ़ गया है़

वहीं रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोहने लगी है़, जिसमें मिसाइल पिचकारी, ड्रैगेन पिचकारी तथा छोटा भीम व डोरेमोन का काफी डिमांड है़ हालांकि अभी तो खरीदारी की शुरुआत ही हुई है़ दो-तीन दिनों के बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है़
होली को लेकर कपड़ों का बढ़ा डिमांड : होली के त्योहार का समय अब काफी नजदीक आ गया है़ जिस तरह ईद के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबी नये-नये कपड़े पहन कर उत्साह के साथ त्योहार मनाते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू धर्मावलंबी भी इस त्योहार में अपने परिवार के हर सदस्यों के लिए नये कपड़े की खरीदारी करते हैं.
इस त्योहार को अमीर-गरीब हर तबके के लोग खुशी-खुशी मनाते हैं. जिसमें नये कपड़ों का भी काफी महत्व होता है़ यही कारण है कि त्योहार के समीप आते ही दुकानों में कपड़ों का डिमांड काफी बढ़ गया है़
200-4000 रुपये तक के बिक रहा कुर्ता-पायजामा : बाजार में छोटे से बड़े सभी उम्र के लोगों के अनुसार अलग-अलग डिजाइन का कुर्ता-पायजामा उपलब्ध है़ कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार ने बताया कि इस बार 200 से 4000 रुपये तक का कुर्ता-पायजामा बाजार में उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों के लिए लोग कुर्ता-पायजामा, धोती सेट कुर्ता के अलावे टी शर्ट, शर्ट पैंट, शेरवानी, मोदी सूट, शॉट फ्रॉक, लांग फ्रॉक, कैफ्री सेट, जींस टॉप, लैगिन सेट, बाजीराव मस्तानी सूट, चूड़ीदार व पटियाला सूट सहित विभिन्न लेटेस्ट डिजाइनों के कपड़े मंगाये गये हैं.
फिलहाल होली की खरीदारी का अभी आरंभ मात्र हुआ है, , किंतु दो-तीन दिनों के बाद से खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी हो जायेगी़
मिशाइल, ड्रैगेन, छोटा भीम व डोरेमॉन पिचकारी की डिमांड
होली का त्योहार हो और पिचकारी की बात नहीं हो, ऐसा हो ही नहीं सकता़ बाजर में अलग-अलग दुकानों पर रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोह रहा है़ वैसे तो गन पिचकारी, बैलून पिचकारी, पाइप पिचकारी, पेंसिल पिचकारी, मछली व वोडाफोन टैटू पिचकारी, टैंक पिचकारी सहित अन्य पिचकारी को व्यापक पैमाने पर बाजार में उतारा गया है़
किंतु इसके अलावे मिशाइल, ड्रैगेन, छोटा भीम व डोरीमॉन पिचकारी का डिमांड काफी है़ इसके अलावे विभिन्न प्रकार के मुखड़े व अन्य सजावटी सामग्रियों से भी दुकानें सज गयी है. दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि इस बार 30 रुपये से 200 रुपये तक की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें