Advertisement
चुनाव में शांति भंग करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करें: आयुक्त
मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है. लेकिन हमें अधिसूचना जारी होने का इंतजार नहीं करना है और चुनावी मोड में आकर काम प्रारंभ कर दें. सबसे अहम है शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना. इसके लिए जरूरी है कि चुनाव में […]
मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है. लेकिन हमें अधिसूचना जारी होने का इंतजार नहीं करना है और चुनावी मोड में आकर काम प्रारंभ कर दें. सबसे अहम है शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना. इसके लिए जरूरी है कि चुनाव में जो लोग अवरोध बन सकते हैं. उसे चिह्नित कर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाये.
वे मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं निर्वाचन की आवश्यक तैयारी को लेकर तीन जिलों की समीक्षा कर रहे थे. जिसमें मुंगेर, शेखपुरा एवं लखीसराय जिला के जिले के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे.
आयुक्त ने कहा कि निरोधात्मक कार्रवाई जो छह माह से पूर्व के लंबित वारंट हैं उसका शीघ्र निष्पादन कर उसे शून्य करे. साथ ही शराब निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं ढुलाई के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाये. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को शराब पकड़ने के लिए सक्रिय होने का निर्देश दिया.
आयुक्त ने रोस्टर बनाकर शस्त्र सत्यापन करवाने कर निर्देश देते हुए कहा कि डीएम एवं एसपी संयुक्त रूप से सत्यापन एवं जमा प्रक्रिया को संपन्न कराएं. उन्होंने कहा कि वैसे संदेहास्पद लाइसेंसी हथियार धारक की पहचान करें जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. उनसे अविलंब शस्त्र जमा कराया जाये.
डीएम मुंगेर राजेश मीणा ने कहा कि तीन दिनों के अंदर शस्त्र सत्यापन की कार्रवाई समाप्त हो जायेगी. अपराधियों पर सीसी की कार्रवाई करने का भी निर्देश आयुक्त ने दिया. विगत चुनावों में निर्वाचन अपराध के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश आयुक्त ने दिया.
डीएम मुंगेर ने बताया कि जिले के 991 मतदान केंद्रों के लिए 110 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जिसका प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. आयुक्त ने निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की आकलन करने एवं कम्यूनिकेशन प्लान के तहत प्राप्त मोबाइल नंबर का जांच करने का निर्देश दिया.
आयुक्त ने कहा कि 15 मार्च तक सभी बूथों पर रैंप निर्माण, विद्युतीकरण, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये. बूथों का भौतिक सत्यापन, इवीएम की जानकारी सभी स्तर के पदाधिकारियों को निर्देश देना सुनिश्चित करें. इवीएम मास्टर ट्रेनर की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया.
ताकि गड़बड़ी की स्थिति में कम समय में इवीएम ठीक हो सके. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि जिला आइकॉन की भागीदारी को विभिन्न गतिविधियों में उपस्थित रखा जाये और जागरूकता को लेकर प्रचार-प्रसार तेज किया जाये.
हेल्पलाइन एवं कंट्रोल रूम के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी को तकनीकी व्यवस्थाओं से लैस किया जाये. मौके पर डीएम मुंगेर राजेश मीणा, एसपी गौरव मंगला, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार सहित शेखपुरा व लखीसराय जिला के डीएम, एसपी व उपनिर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement