मधेपुरा : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना की निर्देश पर गैर आवासीय त्रिदिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण सीआरसी 15 फरवरी से जिले में प्रखंड वार चलाया जाना था. जिसे सिर्फ कागज पर ही चलाया जा रहा है व प्रशिक्षण के नाम पर लाखों रुपया सर्व शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी व लिपिक अमरनाथ गुप्ता द्वारा हेरा फेरी की जा रही है.
उक्त बातें शनिवार को राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्यूलर के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता डा राजीव जोशी ने कही. जोशी ने डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के निर्देश पर लोक भागीदारी संभाग के तहत आवासीय त्रिदिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण सीआरसी स्तर पर 15 फरवरी से प्रखंडवार, संकुलवार नौ मार्च तक आयोजित किया जाना है.
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक संकुलवार कार्य करेंगे. जिसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान ने जिले की सभी संकुल संसाधन केंद्र को तिथि व प्रशिक्षक नामित कर भेज दिया है. जिसके तहत गम्हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय बभनी, मध्य विद्यालय फुलकाहा, जिरवा कन्या मध्य विद्यालय परवाहा में 21 से 23 व 25 से 27 फरवरी तक प्रशिक्षण किया जाना था, लेकिन तीनों सीआरसी केंद्रों पर अब तक प्रशिक्षण कार्य नहीं चलाने का आरोप जोशी ने लगाया है.
उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी व लिपिक तमाम राशि को कागज पर प्रशिक्षण चला कर गवन कर रहे हैं. उन्होंने जिला पदाधिकारी से उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस गवन पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.