मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेरूदियारा बहियार में फसल की रखवाली कर रहे एक युवक को सोमवार की रात्रि अपराधियों ने मुंह में पिस्तौल घुसा कर गोली मार हत्या कर दी. हत्या के बाद दियारा क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया.
प्राप्त समाचार के अनुसार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी भादो महतो एवं उसके पुत्र हेरूदियारा बहियार में सोमवार की रात परवल फसल की रखवाली के लिए खेत पर गया. पिता खेत के दूसरे छोड़ पर और तन्नू कुमार खेत के दूसरे छोड़ पर सोया हुआ था. रात्रि के लगभग 12 बजे अपराधी तन्नू के पास आया और उसके मुंह में पिस्तौल घुसा कर गोली मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गोली की आवाज पर उसके पिता जब तक पहुंचे तो अपराधी फरार हो गया था.
घटना की सूचना मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसका अंत्यपरीक्षण कराया. इधर मृतक के पिता भादो महतो ने पुलिस को बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के करबल्ला चांय टोला निवासी किसो महतो भी उसके अड्डे में बटाई पर खेती करता है. जिससे उसका विवाद चल रहा था.
उन्हीं लोगों ने उसके पुत्र की हत्या की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि किसो महतो, उसके पुत्र मुकेश एवं दामाद के विरुद्ध भादो महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. विदित हो कि भादो महतो को पांच पुत्र है. जिसमें तन्नू कुमार उसका सबसे छोटा पुत्र है.