मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने एक हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर 400 से अधिक कारतूस बरामद किये हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार की देर रात मुफस्सिल थानांतर्गत आईटीसी कॉलोनी, शंकरपुर से सरफराज आलम नाम के व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
विज्ञप्ति में बताया गया कि सरफराज के घर की तलाशी लिए जाने पर वहां से नौ एम एम बोर के 239 कारतूस तथा 7.65 बोर के 199 कारतूस बरामद कियेगये. इसमें कहा गया कि सरफराज का मामा मंजर आलम एक कुख्यात हथियार तस्कर है और दोनों चार साल पहले दिल्ली में एक एके-47 राइफल बरामद होने के मामले में भी वांछित थे. इस संबंध में मंजर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. मुंगेर जिला हाल ही में कुछ सप्ताह के भीतर दर्जनों स्वचालित राइफल बरामद होने केकारण सुर्खियों में था.