हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : हवेली खड़गपुर प्रखंड के गालिमपुर निचली बहिरा गांव के चौर में स्नान करने के दौरान मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से चार छात्राओं की मौत हो गयी. इनमें दो इंटर, जबकि दो मैट्रिक में पढ़ती थीं. घटना उस समय हुई जब तीज पर्व को लेकर गांव की महिलाओं के साथ ये छात्राएं भी गंगा के बाढ़ के पानी में स्नान करने गयी थीं. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने गहरे पानी से बच्चियों को बाहर निकाला और
Advertisement
मुंगेर में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबने से चार छात्राओं की मौत
हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : हवेली खड़गपुर प्रखंड के गालिमपुर निचली बहिरा गांव के चौर में स्नान करने के दौरान मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से चार छात्राओं की मौत हो गयी. इनमें दो इंटर, जबकि दो मैट्रिक में पढ़ती थीं. घटना उस समय हुई जब तीज पर्व को लेकर गांव की महिलाओं के […]
मुंगेर में बाढ़….
बरियारपुर के एक निजी नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने चारों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. निचली बहिरा गांव के चौर में हर वर्ष बाढ़ के कारण गंगा का पानी आ जाता है, जहां गांव की महिलाएं तीज व चौठचंदा पर्व को लेकर स्नान करने गयी थीं. इन महिलाओं के साथ ये सभी छात्राएं भी स्नान करने गयी थीं. नहाने के दौरान अनुज कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह की 17 वर्षीया पुत्री अनुराधा कुमारी, अरुणजय कुमार सिंह की 16 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी, पंकज कुमार सिंह की 16 वर्षीया पुत्री रितु कुमारी एवं राजन कुमार सिंह की 14 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी घुटने भर पानी में स्नान करते-करते अचानक फिसल गयीं और गहरे पानी में चली गयीं. कुछ देर तक जब वे ऊपर नहीं निकलीं तो अन्य महिलाएं शोर मचाने लगीं. इसके बाद कुछ दूर पर स्नान कर रहे गांव के छोटू कुमार, सुमित कुमार एवं कन्हैया कुमार ने मिल कर चारों बच्चियों को बाहर निकाला. फिर उन्हें बरियारपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया. पर, कुछ लोग इस जिद पर अड़ गये कि चारो अभी जिंदा हैं.
इसके बाद चारों को सदर अस्पताल लाया गया. वहां भी चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया. अनुराधा उर्फ अन्नु एवं आरती नरेंद्र सिंह महाविद्यालय हवेली खड़गपुर में इंटर में पढ़तीं थीं, जबकि रितु व प्रिया गालिमपुर हाई स्कूल में दशवीं की छात्रा थीं. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. तीज के पूर्व इस घटना से गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है. सूचना पर खड़गपुर के बीडीओ सत्य नारायण पंडित व सीओ निशांत कुमार पटेल एवं शामपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदू ने मौके पर पहुंचे व परिजनों को नियमानुकूल सहायता का आश्वासन दिया.
हवेली खड़गपुर प्रखंड के गालिमपुर निचली बहिरा गांव की घटना
दो छात्राएं इंटर व दो मैट्रिक में करती थीं पढ़ाई
तीज पर्व को ले महिलाओं के साथ गयी थीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement