मुंगेर : पूरबसराय ओपी क्षेत्र के दिलावरपुर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह एक दबंग परिवार तथा उसके परिजनों ने एक अधेड़ के साथ पहले मारपीट की तथा बाद में उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. जिससे वह बुरी तरह जल गये. मोहल्ले के ही एक युवक ने घायल को इलाज के लिए सदर […]
मुंगेर : पूरबसराय ओपी क्षेत्र के दिलावरपुर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह एक दबंग परिवार तथा उसके परिजनों ने एक अधेड़ के साथ पहले मारपीट की तथा बाद में उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. जिससे वह बुरी तरह जल गये. मोहल्ले के ही एक युवक ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पुलिस के समक्ष घायल ने अपना बयान भी दर्ज कराया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जाता है.
बताया जाता है कि शहर के कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय सुरेश राम पिछले कुछ दिनों से दिलावरपुर स्थित अपने जमीन की घेराबंदी करवा रहे थे. गुरुवार की सुबह 5 बजे वे डकरा से ईंट लाने के लिए घर से निकले और दिलावरपुर पहुंचे. वहां पहुंचते ही पहले से घात लगाये स्थानीय निवासी मनीकांत मंडल की पत्नी बॉबी देवी, बॉबी देवी का भाई दयानंद मंडल सहित 7-8 की संख्या में अज्ञात लोगों ने सुरेश को घेर लिया. सुरेश ने बताया कि पहले तो उनलोगों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में उनके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. शरीर में आग लगी स्थिति में ही वे अपने घर की ओर भागने लगे.
तभी दिलावरपुर निवासी कूनो मंडल की नजर उस पर पड़ी और उसने किसी तरह से आग बुझायी. इस घटना के दौरान घायल के जेब में रखे 30 हजार रुपया भी जल गये. आग बुझाने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा घायल के परिजनों को इसकी सूचना दी. घायल ने अस्पताल में ही पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया.
मारपीट के बाद…
जिसमें बॉबी देवी, दयानंद मंडल सहित 7-8 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गंभीर हालत में घायल को किया गया पटना रेफर, पुलिस कर रही मामले की छानबीन