21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहों के बेहतर संचालन की हिदायत

रिमांड होम व बालगृह की टपकती है छत सप्ताह में एक बार आते हैं चिकित्सक, अब रोज आयेंगे विद्यालय में नियुक्त होंगे शिक्षक मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने कहा कि सरकार ने अपराध अथवा भूले भटके बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बेहतर प्रबंध कर रखा है. बाल सुधार […]

रिमांड होम व बालगृह की टपकती है छत

सप्ताह में एक बार आते हैं चिकित्सक, अब रोज आयेंगे
विद्यालय में नियुक्त होंगे शिक्षक
मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने कहा कि सरकार ने अपराध अथवा भूले भटके बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बेहतर प्रबंध कर रखा है. बाल सुधार गृह, बाल गृह, आवासीय विद्यालय, खुला आश्रय, दत्तक केंद्र जैसे गृह संचालित कर इनको मुलभूत सुविधा के साथ ही बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य का प्रबंधन किया है. अगर इन गृह में बच्चों को नियमानुसार बेहतर प्रबंध नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वे अधिकारियों के साथ बुधवार को रिमांड होम एवं बालगृह का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कही.
बुधवार को आयुक्त पंकज कुमार पाल का काफिला बाल सुधार गृह पहुंचा. उन्होंने बाल सुधार गृह का जायजा लिया. उसके बाद वे बाल गृह पहुंचे और बच्चों के रहन-सहन का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि रिमांड होम एवं बाल गृह के छत से बारिश के दिनों में पानी रिसता है. इसलिए अविलंब इसकी मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया. रिमांड होम में संगीत शिक्षक की तैनाती की जायेगी. जबकि यहां संचालित विद्यालय में अविलंब एक अन्य शिक्षकों के तैनाती का निर्देश डीइओ को दिया. उन्होंने कहा कि यहां सप्ताह में एक बार चिकित्सक आते हैं. लेकिन अब यहां हर रोज चिकित्सक उपलब्ध रहेगा. जिसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों की तबीयत खराब होने पर कभी-कभी बच्चों को अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कत होती है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां नियमानुसार एंबुलेंस की व्यवस्था की जाये. इसके बाद वे मिशनरीज अॉफ चैरिटी, खुला आश्रय एवं अन्य गृह का निरीक्षण किया और वहां रह रहे सवासिनों को सरकार द्वारा जारी सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश संचालकों को दिया. आयुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देश पर बाल गृह का संचालन कर रहे एनजीओ का अनुबंध समाप्त हो गया है. अब इसका संचालन आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रेखा कुमारी के नेतृत्व में किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव सुबोध कुमार चौधरी, प्रभारी डीएम सह डीडीसी रामेश्वर पांडे, एसडीओ खगेश मिश्र, आइसीडीएस डीपीओ रेखा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें