21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : 300 बेड वाले नये अस्पताल भवन निर्माण की शुरू हो गयी तैयारी

पटना से आयी बीएमएसआईसीएल की टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया गहन निरीक्षण मुंगेर : जिले वासियों के लिए यह खुशखबरी है कि अब जल्द ही सदर अस्पताल 300 बेडों वाला अस्पताल बन जायेगा. जहां एक ही छत के नीचे महिला-पुरुष वार्ड, ओपीडी तथा अन्य चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो पायेगी. जिसको लेकर […]

पटना से आयी बीएमएसआईसीएल की टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया गहन निरीक्षण
मुंगेर : जिले वासियों के लिए यह खुशखबरी है कि अब जल्द ही सदर अस्पताल 300 बेडों वाला अस्पताल बन जायेगा. जहां एक ही छत के नीचे महिला-पुरुष वार्ड, ओपीडी तथा अन्य चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो पायेगी.
जिसको लेकर रविवार को पटना से आयी बीएमएसआईसीएल की टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया. टीम में शामिल अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक ने बताया है कि अब जल्द ही सदर अस्पताल में 300 बेडों वाले भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग से हरी झंडी मिल गयी है.
बीएमएसआईसीएल की टीम ने किया निरीक्षण: बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना के अभियंता रवि रंजन कुमार, राघवेंद्र कुमार ओझा, विश्वनाथ कुमार तथा जिला परियोजना प्रबंधक मार्कंडे शाही ने डीपीएम मो नसीम के साथ सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया. जिसके दौरान टीम ने अस्पताल के पुरुष विभाग, महिला विभाग, पेईंग वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्रसव केंद्र, जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय, डॉक्टर्स क्वार्टर तथा एसएनसीयू के पास बने पुराने भवनों तथा स्थलों का अवलोकन किया.
टीम ने बताया कि सदर अस्पताल मुंगेर के पास जितनी भूमि है, इतने में तो एक बेहतर मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार हो सकता है. टीम द्वारा निरीक्षण के उपरांत अगले एक सप्ताह में पीपीआर तैयार कर लिया जायेगा. पीपीआर तैयार हो जाने के बाद यदि सरकार इसके लिए जल्द राशि उपलब्ध करा देते हैं तो अगले 2 महीने के भीतर डीपीआर की भी सारी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. जिसके बाद निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.
एक ही छत के नीचे मिलेगी सारी सुविधाएं: 300 बेड वाले अस्पताल के लिए टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय भवन के ठीक बगल से कैदी वार्ड तक के भूमि का चयन किया है.
सिविल सर्जन कार्यालय भवन के सीध में कैदी वार्ड तक के सभी भवन को ध्वस्त कर दिया जायेगा और खाली किये जगहों पर ही नये अस्पताल भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा. टीम ने बताया कि 300 बेड वाला यह अस्पताल तीन मंजिल का होगा, जहां एक ही छत के नीचे अलग-अलग प्रकार के मरीजों के लिए आउटडोर तथा इनडोर की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा ऑपरेशन थियेटर, पैथोलॉजी, ड्रेसिंग रूम सहित अन्य विभाग की भी व्यवस्था रहेगी. भवन की बनावट इस प्रकार रहेगी कि भविष्य में इसके मंजिल को और ऊपर बढ़ाया जा सकेगा तथा इस भवन को लिफ्ट की सुविधा से भी लैस किया जा सकेगा.
मरीजों को मिलेगी पेइंग वार्ड की सुविधा
टीम ने बताया कि अस्पताल परिसर में बने पुराने पेइंग वार्ड का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जायेगा. पेइंग वार्ड की मरम्मत कर इस दुरुस्त कर दिया जायेगा. जिससे यहां पर जरूरतमंद मरीज निर्धारित शुल्क अदा कर इलाज के लिए भर्ती हो पायेंगे. मालूम हो कि पूर्व में जरूरतमंद मरीज इस पेइंग वार्ड का लाभ उठाते थे. वैसे मरीज जिन्हें अन्य मरीजों के साथ जेनरल वार्ड से अलग रह कर इलाज करवाने की इच्छा होती थी, वे अस्पताल प्रशासन द्वारा तय शुल्क अदा कर इसका लाभ लेते थे. अब जब इसकी मरम्मत हो जायेगी, तब फिर से मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगी.
डॉक्टर्स क्वार्टर का होगा जीर्णोद्धार
मुंगेर. जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समीप बना डॉक्टर्स क्वार्टर काफी समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है. हाल यह है कि क्वार्टर में लगे खिड़की व दरवाजा तक की चोरी हो चुकी है.
रविवार को जब बीएमएसआइसीएल पटना की टीम सदर अस्पताल पहुंची तो उन्होंने डॉक्टर्स क्वार्टर का भी निरीक्षण किया. टीम ने बताया कि भवन की मरम्मत कर उसे फिर से दुरुस्त किया जायेगा. ताकि चिकित्सकों को यहां पर रहने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. मालूम हो कि पूर्व में यहां पर सदर अस्पताल में पदस्थापित कई चिकित्सक रहते थे, किंतु भवन जर्जर हो जाने के बाद चिकित्सक ने यहां रहना छोड़ दिया.
जिसके बाद यह भवन दिन-प्रतिदिन और भी जर्जर होते चला गया. हालांकि टीम ने संकेत दिया है कि जल्द ही यह भवन पहले से भी बेहतर हो जायेगा. इसके अलावे सदर अस्पताल कैंपस के चहारदीवारी का भी निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें