अगली बैठक 26 को : विधायक
बलरामपुर : बलरामपुर थाना के नजदीक बंगाल-बिहार बॉर्डर पर बंगाल की ओर बिहार के ऑटो व टोटो वालों के बीच कई दिनों से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए विधायक महबूब आलम ने बुधवार को दोनों पक्षों के साथ बैठक की. पर, दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे. इसके कारण विवाद का निबटारा नहीं हो सका. विधायक श्री आलम ने कहा कि 26 जून को पुन: इस मामले को लेकर करनदिघी थाने में ऑटो व टोटाे चालकों के बीच बैठक होगी. इसमें सभी विवादों का निबटारा कर लिया जायेगा. तब तक जिस तरह से परिचालन हो रहा है उसी प्रकार परिचालन होता रहेगा. बंगाल के टोटो चालकों का कहना है कि हम लोग बैटरी वाली गाड़ी चलाते हैं. इंजन वाली गाड़ी के साथ नहीं चला सकते. टोटो अभी के टाइम का बैटरी वाला रिक्शा है. इसलिए ज्यादा दूर नहीं जा सकते हैं.
इसीलिए हम लोगों को कहीं भी जाने के लिए नहीं रोका जा सकता. बिहार के ऑटो चालकों का कहना था कि हम लोग पहले से ही बंगाल से बारसोई के बीच में ऑटो चलाते हैं. हमलोग बंगाल में स्टैंड भी बनाये हैं. वहां से जब ऑटो लेकर बारसोई जाना चाहता हैं, तो टोटो चालक सवारी उठा लेते हैं. इसलिए ऑटो व टोटो दोनों चेन सिस्टम में ही चले, ताकि हम लोगों को भी कोई परेशानी न हो. इस पर विधायक महबूब आलम ने आश्वासन दिया कि इस मामले को बंगाल के करनदिघी थाने में दोनों पक्षों की बैठक कर मामले का समाधान निकाला जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार, रंजीत दास, यासीन, मिथुन यादव, उमेश यादव, सनाउल्लाह आदि उपस्थित थे.