सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक को दिया निर्देश
Advertisement
सदर अस्पताल में आम रोगियों को फिर मिलेगी एक्स-रे सेवा
सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक को दिया निर्देश मुंगेर : लगभग दो महीने के बाद अंतत: सदर अस्पताल में आम मरीजों के लिए भी एक्स-रे सेवा आरंभ की गयी. जिसके बाद मरीजों को काफी राहत मिली. प्रभात खबर में 18 जून के अंक में प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित होने के बाद सिविल सर्जन डॉ […]
मुंगेर : लगभग दो महीने के बाद अंतत: सदर अस्पताल में आम मरीजों के लिए भी एक्स-रे सेवा आरंभ की गयी. जिसके बाद मरीजों को काफी राहत मिली. प्रभात खबर में 18 जून के अंक में प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित होने के बाद सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं सहजता के साथ जरूरतमंद सभी मरीजों के एक्स-रे जांच का भी निर्देश दिया. अब किसी भी मरीज को एक्स-रे जांच के लिए निजी जांच घरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पिछले 25 अप्रैल को निजी संस्था द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध कराये जा रहे एक्स-रे सेवा का संविदा समाप्त हो जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. जिसके बाद मरीजों को अपना एक्स-रे जांच के लिए निजी जांच घरों का चक्कर लगाना पड़ रहा था.
27 अप्रैल को इस संबंध में समाचार प्रकाशित किये जाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उसी संचालक को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक्स-रे सेवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी. किंतु इस वैकल्पिक व्यवस्था में सिर्फ पुलिस केस वाले मरीज तथा खास लोगों का ही एक्स-रे किया जाता था. जिसके बाद प्रभात खबर ने 18 जून के अंक में पेज संख्या 3 पर ‘डीएम साहब! गरीब कहां जायेंगे एक्स-रे कराने’ शीर्षक से छपी खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया.
खबर छपते ही सिविल सर्जन ने संज्ञान लिया तथा अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए निदेशित किया कि रोगी हित में अस्पताल में आये हुए जरूरतमंद मरीजों का निर्बाध रूप से एक्स-रे किया जाये. जिसके बाद गुरुवार से सदर अस्पताल में पूर्व की संस्था द्वारा सभी जरूरतमंद मरीजों का एक्स-रे जांच आरंभ किया गया. पहल के लिए मरीजों ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement