जानकीनगर : डिमांड करने पर जब सड़क ठेकेदार ने एक लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो दबंगों ने उसके मुंशी की बेरहमी से पिटाई कर दी और उससे गले का चेन एवं 27 हजार रुपये छीन लिए. यह घटना बुधवार की देर शाम जानकीनगर के विनोबा ग्राम स्थित छपरिया टोला में हुई. मुंशी के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई
Advertisement
ठेकेदार से मांगी रंगदारी मुंशी को पीटा, लूटे रुपये
जानकीनगर : डिमांड करने पर जब सड़क ठेकेदार ने एक लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो दबंगों ने उसके मुंशी की बेरहमी से पिटाई कर दी और उससे गले का चेन एवं 27 हजार रुपये छीन लिए. यह घटना बुधवार की देर शाम जानकीनगर के विनोबा ग्राम स्थित छपरिया टोला में हुई. मुंशी के बयान […]
ठेकेदार से पहले…
करते हुए तीन घंटे के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ठेकेदार सुमित कुमार के मुंशी मिथिलेश झा ने बताया कि छपरिया टोला में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के सिलसिले में वे यहां रह रहे हैं. बीते 8 जून की शाम करीब पौने सात बजे दो बाइक पर सवार छह दबंग अचानक उनके पास आ धमके और उसे गाली-गलौज करते हुए थ्रीनट के बट से मारने लगे. दबंगों ने कहा कि यहां काम करना है तो एक लाख रुपये देने होंगे. इस बात का विरोध करने पर उन सभी दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. साथ ही, बैग में रखे नकद 27 हजार रुपये, मोबाइल आदि छीन लिए. इस घटना के दो दिन पूर्व भी दो लोग उनके पास रुपये मांगने आए थे.
जानकीनगर के थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मिथिलेश झा के बयान पर सोनू यादव, अंगद यादव, अजीत यादव,अजय यादव, झूलन महतो और रंजन ठाकुर उर्फ अल्वा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से अजीत यादव, झूलन महतो व रंजन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जानकीनगर थाना में छह दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
महज तीन घंटे के अंदर तीन दबंगों को पुलिस ने दबोचा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement