बरियारपुर : गंगा पार झौवा बहियार पंचायत के पुरन टोलिया माणिक मंडल टोला में गुरुवार की दोपहर आग लगने से 40 घर जल कर राख हो गया. इस अगिAकांड में 10 बकरी की झुलस कर मौत हो गयी. जबकि 10 लाख रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर एकाएक एक झोपड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने फूस से बनी 40 घरों को अपने चपेट में ले लिया और धू-धू कर सभी घर जल कर राख में तब्दील हो गया. इस अगिAकांड में राधे मंडल, रामजी मंडल, बल्लो मंडल, मसोमात फुलो देवी, फोटो मंडल, अशोक मंडल, अमोल मंडल, मसोमात दुला देवी, ब्रrाचारी मंडल, वेदानंद मंडल, मंसुर मंडल, कुमोद मंडल, सुदामा मंडल, गब्बर मंडल, घोसो ठाकुर, दिलखुश मंडल, बबलू मंडल, गोपाल मंडल, मंजेश मंडल, अमित मंडल, धीरज मंडल, सूरज मंडल, हुलन ठाकुर, नरेश ठाकुर, बलराम मंडल, कन्हैया मंडल, सुरेश ठाकुर रामजी मंडल, तिलो मंडल, सुबोध मंडल, सुमित मंडल सहित 40 लोगों के घर जल कर स्वाहा हो गया. इस अगलगी में 10 बकरी की झुलस कर मौत हो गयी है.
जबकि घर में रखे अनाज, कपड़ा, बिछावन, चौकी, खटिया एवं नकद रुपये जल गये. इस अगलगी में लगभग 10 लाख रुपये के संपत्ति जलने के कयास लगाये जा रहे है. अगिAकांड से बेघर हुए लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.