Advertisement
मुंगेर : चिलचिलाती धूप ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, तापमान @40
मुंगेर : लगातार बढ़ते तापमान के साथ अब आम जनों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है़ हाल यह है कि तपिश भरी गर्मी में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है़ चिलचिलती धूप से जहां पेड़-पौधे झुलसने लगे हैं, वहीं धूप से बचाव के लिए बाजार में धूप चश्मे तथा छतरी की […]
मुंगेर : लगातार बढ़ते तापमान के साथ अब आम जनों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है़ हाल यह है कि तपिश भरी गर्मी में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है़ चिलचिलती धूप से जहां पेड़-पौधे झुलसने लगे हैं, वहीं धूप से बचाव के लिए बाजार में धूप चश्मे तथा छतरी की बिक्री भी काफी बढ़ गयी है़ हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में तापमान 24-38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है़ किंतु मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस कारण लोग बढ़ती तपिश से हलकान होने लगे.
आसमान से बरस रही आग, झुलसने लगे पेड़-पौधे
दिन-प्रतिदिन बढ़ते तापमान ने आमजनों की परेशानी काफी बढ़ा दी है़ जेठ के महीने में अब जाकर लोगों को तपिश सताने लगी है. मंगलवार को तापमान का अधिकतम पारा 40 तथा न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ वहीं अगले पांच दिनों में यह 24-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है़ यूं तो बुधवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना व्यक्ति की गयी है, किंतु शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 तक पहुंच सकता है़ संभावित तापमान से तपिश में भले ही थोड़ी कमी आ सकती है. किंतु उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.
झुलसने लगे पेड़-पौधे
तपिश भरी इस गर्मी में आसमान से इस कदर आग बरस रहा है कि अब पेड़-पौधे भी झुलसने लगे हैं. खेते में लगे मकई के फसल चिलचिलाती धूप से मुरझाने लगी है. यदि इसमें सिंचाई नहीं की गयी तो पौधा सूख कर पीला हो जायेगा. वहीं सब्जियों के फसल का भी यही हाल है़ हालांकि किसान इस गर्मी के मौसम में सिंचाई करते-करते भी परेशान हो गये हैं. एक तरफ से फसल की सिंचाई होती है तथा दूसरे तरफ से खेत सूखता चला जाता है़ कुछ दिनों तक यही हाल रहा तो खासकर मकई के फसल को काफी नुकसान होगा.
धूप चश्मे व छतरी की बढ़ी बिक्री
गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए चश्मे व छतरी काफी सहायक सिद्ध होती है़ यही कारण है कि इन दिनों बाजार में धूप चश्मे व छतरी की बिक्री काफी बढ़ गयी है़ बाजार में जहां 50-1200 रुपये तक का धूपचश्मा उपलब्ध है़ वहीं 70-300 रुपये तक की रंग-बिरंगी छतरियां खूब बिक रही है़ वैसे धूप से बचाव के लिए मोटे तौलिये की भी बिक्री जम कर हो रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement