17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन हड़पने को संजय के घर पर करते थे गोलीबारी

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर मिर्जापुर निवासी संजय पाठक के घर पिछले दो सालों में कई बार हुई गोलीबारी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सस्ते में जमीन हड़पने की नीयत से मनोज एवं उसके गुर्गे द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. ताकि दहशत में आकर […]

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर मिर्जापुर निवासी संजय पाठक के घर पिछले दो सालों में कई बार हुई गोलीबारी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सस्ते में जमीन हड़पने की नीयत से मनोज एवं उसके गुर्गे द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. ताकि दहशत में आकर पूरा परिवार जमीन बेच कर यहां से अन्यत्र चला जाये.
इस मामले में पुलिस ने रविवार की रात संदलपुर से मनोज यादव को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. जिससे पूरे घटनाक्रम पर से पर्दा उठ गया. इस मामले में अब तक पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि पूरे मामले का मास्टर माइंड अजय यादव एवं सुभाष यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि संजय पाठक के घर पर जब-जब गोलीबारी हुई. तब-तब उसके द्वारा कासिम बाजार थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी. 1 मई 2018 की रात जब अपराधियों ने उसके घर पर गोलीबारी की तो उसने पुन: थाना में लिखित शिकायत की. इस बार पुलिस सक्रिय हुई और अपराधियों की शिनाख्त में लग गयी. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने गुप्त सूचना पर 6 मई शनिवार को मुंगेर-जमालपुर मुख्य पथ के बिंदवारा मोड़ से चार अपराधियों को तीन कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जिसमें संदलपुर निवासी कैलू कुमार, सूरज कुमार, राजीव कुमार एवं कन्हैया ठाकुर शामिल था. उसने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने संदलपुर निवासी मनोज कुमार यादव के कहने पर ही संजय पाठक के घर पर गोलीबारी की. इसके बाद पुलिस ने रविवार की रात मनोज कुमार यादव को संदलपुर उसके घर से लोडेड देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया.
दो वर्षों में कई बार हो चुकी है गोलीबारी:
वर्ष 2016 से ही भू-माफियाओं की नजर संजय पाठक के 18 कट्ठे जमीन पर है. यह जमीन जमालपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग में है जो काफी कीमती जमीन है. 16 अगस्त 2016 को भी उनके घर पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की थी. जबकि 7 अप्रैल 2018 एवं 1 मई 2018 को भी अपराधियों ने गोलीबारी की थी. यह वह मामला है जिसमें पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत की है. जबकि इसके अतिरिक्त भी इन दो वर्षों में कई बार गृहस्वामियों पर दबाव बनाने के लिए गोलीबारी की जा चुकी है.
पैसा लेकर मनोज यादव करवाता था गोलीबारी
थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि संजय पाठक का संदलपुर मिर्जापुर में 18 कट्टा जमीन मुंगेर-जमालपुर रोड के किनारे है. जिस पर भू-माफियाओं की नजर थी. गिरफ्तार मनोज का मौसेरा भाई संदलपुर निवासी अजय यादव की पत्नी हावड़ा में रेल पुलिस में कार्यरत है. उस जमीन को अजय सस्ते में खरीदना चाहता था. इसके लिए उसने मिर्जापुर निवासी सुभाष यादव से बात की. जो जमालपुर में ही रेलवे में कार्यरत है. साथ ही वह अपने मौसेरा भाई मनोज यादव को भी पैसा का लोभ देकर जमीन दिलाने के लिए कहा. सुभाष यादव के कहने पर ही पैसा के लोभ में मनोज यादव अपने गुर्गों से संजय पाठक के घर पर गोलीबारी करवाता था. उसका मुख्य उद्देश्य था कि पूरा परिवार दहशत में आकर जमीन बेचने के लिए विवश हो जाये. सुभाष यादव भी शुभचिंतक बन कर संजय पाठक को कहा करता था कि जमीन बेच दे. काहे अपराधियों से दुश्मनी लेते है. गोलीबारी कर अपराधी भाग जाते थे. इस बार भी 1 मई को अपराधियों ने पाठक के घर पर गोलीबारी की थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले का मास्टर माइंड अजय यादव एवं सुभाष यादव की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें