Advertisement
वाह री व्यवस्था, पांच साल में बनाया एक राशन कार्ड
उदाकिशुनगंज : एसइसीसी सूची में नाम शामिल होने के बाद भी राशन कार्ड नहीं मिलने को लेकर लोक शिकायत निवारण में उदाकिशुनगंज के गोपालपुर गांव के अर्चना देवी पति कर्मचारी राय ने परिवाद दायर किया. परिवाद पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरूण कुमार झा ने सुनवाई करते हुये उदाकिशुनगंज बीडीओ को नोटिस जारी किया. चार […]
उदाकिशुनगंज : एसइसीसी सूची में नाम शामिल होने के बाद भी राशन कार्ड नहीं मिलने को लेकर लोक शिकायत निवारण में उदाकिशुनगंज के गोपालपुर गांव के अर्चना देवी पति कर्मचारी राय ने परिवाद दायर किया. परिवाद पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरूण कुमार झा ने सुनवाई करते हुये उदाकिशुनगंज बीडीओ को नोटिस जारी किया. चार अलग अलग तिथियों में सुनवाई के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय को लिखित रूप से अवगत कराया कि परिवादी को द्वितीय राशनकार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. जिसमें फरियादी को अप्रैल 2018 से राशन किरासन मिलने की बात कही. फरियादी ने भी लोख शिकायत निवारण को बताया कि अप्रैल 2018 का राशन किरासन मिल गया है.
फैसले पर फरियादी ने खुशी जताया. लोक शिकायत निवारण के दूसरे फैसले में आलमनगर थाना क्षेत्र से सरकारी सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस मामले में आलमनगर के विषपट्टी गांव के सतीश शर्मा ने लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर किया. परिवाद पर सुनवाई करते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने आलमनगर के अंचल अधिकारी को नोटिश जारी किया. मामले में दो अलग अलग तिथियों में सुनवाई हुई. आलमनगर के अंचलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से लोक शिकायत निवारण कार्यालय को सड़क की जमीन पर से अतिक्रमण मुक्त करा देने की जानकारी दी. वहीं फरियादी और अन्य लोगों ने भी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त होने की पुष्टि की. इस तरह लोक शिकायत निवारण से लोगों को सुलभ न्याय मिल रहा है. लोक शिकायत निवारण अधिकारी अरूण कुमार झा बताते हैं कि लोगों को जागरूक होखर व्यवस्था का लाभ उठाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement