Advertisement
चकाचक होंगी शहर की सड़कें, घोरघट ब्रिज के भूमि अधिग्रहण की समस्या अतिशीघ्र होगी दूर
मुंगेर : मुंगेर के जिलाधिकारी आनंद शर्मा अपने कार्ययोजना को मूर्त रूप देने में लग गये हैं. वे रविवार को सार्वजनिक छुट्टी के बावजूद मुंगेर शहर से लेकर बरियारपुर, खड़गपुर, तारापुर, संग्रामपुर व असरगंज प्रखंडों का मुआयना किया और वहां की समस्याओं से जहां अवगत हुए. वहीं मनरेगा व शौचालय निर्माण के कार्यों का भी […]
मुंगेर : मुंगेर के जिलाधिकारी आनंद शर्मा अपने कार्ययोजना को मूर्त रूप देने में लग गये हैं. वे रविवार को सार्वजनिक छुट्टी के बावजूद मुंगेर शहर से लेकर बरियारपुर, खड़गपुर, तारापुर, संग्रामपुर व असरगंज प्रखंडों का मुआयना किया और वहां की समस्याओं से जहां अवगत हुए. वहीं मनरेगा व शौचालय निर्माण के कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने खड़गपुर व तारापुर में शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की और इसे जहां गति प्रदान करने का निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों को अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए बता दिया कि अब
भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी.
शहर के सड़कों का डीएम ने लिया जायजा
नवपदस्थापित जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शहर के जर्जर सड़कों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने शहर के कोतवाली थाना चौक के शास्त्री चौक, मंगल बाजार, सुभाष चौक, नयागांव आइटीसी रोड, काला पत्थर चौक, दक्षिण किला गेट से लॉ कॉलेज, आइटीसी पार्क होते हुए पूरबसराय, मंगेर-बरियारपुर लिंक पथ, सोझीघाट से भगत सिंह चौक, कस्तूरबा वाटर वर्क्स, कौड़ा मैदान, डीजे कॉलेज रोड का जायजा लिया. साथ ही लल्लू पोखर तीन बटिया से भगत सिंह चौक, कोतवाली चौक शिवालय से साउथ किला गेट, चूआबाग महावीर मंदिर से कासिम बाजार-खोजा बाजार होते हुए बिंदवारा मोड़ मुंगेर पथ के जर्जर पथ का भी मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक मुख्य रूप से मौजूद थे. विदित हो कि शहर के जर्जर पथों के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने नगर निगम से सड़क जीर्णोद्धार की मांग की थी. उनके मांग को नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया था. जिसके आलोक में प्रधान सचिव ने मुंगेर शहर के जर्जर सड़कों एवं विभिन्न पथों के अधिग्रहण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया है. माना जा रहा है कि जिलाधिकारी शहर की सड़कों को चकाचक करने के लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ करेंगे.
भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस
तारापुर. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जिला में योगदान करने के बाद पहली बार तारापुर अनुमंडल स्थित प्रखंड व अंचल कार्यालय का अवलोकन किया. वे प्रखंड, अंचल, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, व्यापार मंडल, खाद्य गोदाम सहित अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण सहित सभी कार्यालयों का जायजा लिया. रविवार को छुट्टी का दिन रहने के वावजूद डीएम के निर्धारित कार्यक्रम के कारण सभी कार्यालय खुले थे तथा अधिकारी एवं कर्मी भी मुस्तैद थे. निरीक्षण के दौरान प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर मो. इस्तियाक अंसारी, डॉ आशीष बरियार, बीडीओ दुर्गाशंकर मौजूद थे. जिलाधिकारी आरटीपीएस काउंटर यथा कार्यालय एवं डाटा सेंटर के अंदर तक जाकर भी मुआयना किये. इस दौरान वे प्रखंड में शौचालय निर्माण की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए प्रखंड को शीघ्र खुले में शौचमुक्त करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जायेगी तथा मनरेगा व शौचालय में गड़बड़ी की शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित है. सात निश्चय के योजनाओं में गुणवत्ता का भी पूरा ख्याल रखा जाये.
ओडीएफ की स्थिति पर डीएम ने जतायी नाराजगी
हवेली खड़गपुर. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय एवं आवास परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया. वे प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद परिसर के भीतर अर्धनिर्मित बुनियादी केंद्र, नवनिर्मित मनरेगा भवन सहित अन्य विभागों का भी जायजा लिया. जबकि केंद्र व राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी ओडीएफ परियोजना के बारे में बीडीओ से जानकारी ली. बीडीओ द्वारा बताये गये जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खड़गपुर प्रखंड ओडीएफ में बहुत ही पीछे है. जिसके वजह से जिले का ओडीएफ ग्राफ भी नीचे है. उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि इस मामले में संबंधित पंचायत प्रतिनिधि व कर्मचारी से स्पष्टीकरण पूछें और शीघ्र गति से शौचालय का निर्माण करायें. इस दौरान खड़गपुर के एसडीओ व डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सात निश्चय की योजनाओं में गति लाने का निर्देश
संग्रामपुर. जिलाधिकारी आनंद शर्मा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ प्रीतम आनंद को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवपदस्थापित जिलाधिकारी के प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर अंचल गार्ड द्वारा सलामी दी गयी. उसके बाद वे आरटीपीएस काउंटर, मनरेगा, अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रखंड परिसर में बन रहे नये सामूहिक कार्यालय भवन का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करने के कार्य की प्रगति में और तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रखंड उपप्रमुख सचिन कुमार ने जिलाधिकारी का ध्यान करीब नौ वर्ष पूर्व नक्सली धमाकों में जर्जर हो चुके पुराने प्रखंड कार्यालय भवन को हटाने एवं परिसर की घेराबंदी कराने का आग्रह किया. निरीक्षण के क्रम में खड़गपुर के एसडीओ, डीसीएलआर धनंजय कुमार, सीओ राजाराम केशरी मुख्य रूप से मौजूद थे.
दूर होगी घोरघट ब्रिज भू-अधिग्रहण का मामला
बरियारपुर. जिलाधिकारी आनंद शर्मा बरियारपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज एवं घोरघट बेलीब्रिज का निरीक्षण किया. साथ ही प्रखंड कार्यालय का भी जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के भवन में प्रखंड कार्यालय संचालित हो रहा है. पीएचसी के लिए जमीनदाता जमीन देने के लिए तैयार है. लेकिन फाइल अटकी पड़ी है. ग्रामीणों ने प्रस्तावित जमीन को भी दिखाया. जहां भवन बनना है. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने घोरघट बेलीब्रिज निर्माण में जमीन अधिग्रहण में अड़चनें आ रही है उसका भी निराकरण किया जायेगा. जिलाधिकारी ने भू-स्वामी से वार्ता कर कहा कि किसी भी हाल में अधिग्रहण की कार्रवाई नहीं रूकेगा, वे वार्ता कर मामले का समाधान करें. निरीक्षण के दौरान बीडीओ राजेश कुमार, सीओ मुकुल कुमार झा, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सीआइ रामशरण रजक मुख्य रूप से मौजूद थे.
असरगंज बाजार की समस्या से हुए अवगत
असरगंज . जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा असरगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रखंड, अंचल, कृषि, मनरेगा कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारियों से बातचीत की. कार्यालय में मौजूद प्रखंड प्रमुख किरण बिंद ने जिलाधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. तत्पश्चात इस भीषण गर्मी में असरगंज बाजार में पानी की गंभीर समस्या से अवगत कराया. जिलाधिकारी के अंचल परिसर पहुंचते ही अंचल गार्ड द्वारा सलामी दी गयी. जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण को लेकर भूमि चयन में आयी अड़चनों को दूर करने का निर्देश सीओ रंजीत कुमार को दिया. मौके पर बीडीओ सूरज कुमार, बीएओ गुलरेज अहमद, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement