30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालखाना से चोरी हथियार जब्त, पांच गिरफ्तार

मुंगेर : कोर्ट मालखाना से चोरी कर ले जा रहे हथियार के साथ पांच अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात न्यायालय के समीप गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक दोनाली बंदूक, एक वोल्ट मास्केट बरामद किया. जबकि दो मोटर साइकिल को भी जब्त किया है, जिससे हथियारों की ढुलाई […]

मुंगेर : कोर्ट मालखाना से चोरी कर ले जा रहे हथियार के साथ पांच अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात न्यायालय के समीप गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक दोनाली बंदूक, एक वोल्ट मास्केट बरामद किया. जबकि दो मोटर साइकिल को भी जब्त किया है, जिससे हथियारों की ढुलाई की जा रही थी.
मालखाना से चोरी के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और उसकी जांच प्रारंभ कर दी है. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि कोतवाली की गश्ती टीम किला परिसर में गश्ती पर थी. न्यायालय परिसर के पास कुछ युवक चहलकदमी कर रहे थे. पुलिस ने युवकों को रोक कर पूछताछ की. इसी दौराना होंडा होरनेट मोटरसाइकिल पर सवार राजीव व वीरू के पास एक बोरा दिखा. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से डबल बैरल की बंदूक बरामद हुई. पूछताछ के आधार पर कोर्ट कैंपस स्थित सत्य साई होटल में छापेमारी की गयी. जहां से एक वोल्ट मास्केट बरामद हुआ. पुलिस ने मामले में होटल मालिक कृष्ण मुरारी साह को गिरफ्तार किया. जबकि चोरी को अंजाम देकर हथियार ले जा रहे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरीतल्ले निवासी मो आलम के पुत्र मो मेहताब, सुबोध राम के पुत्र राजीव कुमार, मो सोहराब के पुत्र मो सैफ एवं वासुदेव राम के पुत्र वीरू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दो अपराधी फरार हो गया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने दो मोटर साइकिल को भी जब्त किया है. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने कोर्ट मालखाना के खिड़की का रॉड निकाल कर हथियारों की चोरी की थी. जिसे ठिकाने पर ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में गश्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा न्यायालय के निर्देश के बाद कोर्ट मालखाना की जांच करायी जायेगी कि यह पहला चोरी है अथवा इससे पहले भी अपराधियों ने मालखाना में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर एएसपी हरिशंकर प्रसाद, कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश शरण, एसआइ संजीव कुमार, कामेश्वरजी प्रसाद मौजूद थे.
दुकान की आड़ में कोर्ट मालखाना में चोरी की वारदात को दिया जा रहा था अंजाम
मुंगेर : कोर्ट परिसर में सत्य साई होटल की आड़ में दुकान मालिक कृष्ण मुरारी साह चोरों का बड़ा गैंग चला रहा था, जो दुकान की आड़ में दुकान से सटे कोर्ट मालखाना में चोरी की वारदात को अपने साथियों के साथ मिल कर अंजाम दे रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने कोर्ट मालखाना से चोरी किये गये दो हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. कोर्ट मालखाना में चोरी की घटना को कब से अंजाम दिया जा रहा था. यह जांच का विषय बन गया है. इसकी तहकीकात में पुलिस जुट गयी है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा: शुक्रवार की रात कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश शरण एस ड्राइव पर निकले थे. इसी दौरान वे किला परिसर में गश्ती करते हुए कोर्ट रोड गये. जहां कुछ युवक चहलकदमी कर रहा था. युवकों को रोक कर पुलिस पूछताछ करने लगी. पुलिस को शक हुआ तो एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों के पास एक बोरा देखा. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उससे डबल बैरल का बंदूक बरामद किया गया. पूछताछ में युवकों ने बताया कि यह बंदूक सत्य साई होटल के मालिक ने दिया है. जब पुलिस कोर्ट परिसर स्थित होटल पहुंची तो वहां दो-तीन युवक मौजूद था. पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर एक वोल्ट मास्केट बरामद किया. पूछताछ में युवकों ने बताया कि बरामद हथियार कोर्ट मालखाना से चोरी किया गया है.
दुकानदार सहित पांच गिरफ्तार, दो फरार: पुलिस ने कोर्ट मालखाना से हथियार चोरी के मामले में दुकानदार सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने चोरी मामले में जिसे गिरफ्तार किया उसमें दुकानदार कृष्ण मुरारी साह, मो मेहताब, राजीव कुमार, मो सैफ, वीरू कुमार शामिल है. सभी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरीतल्ले का रहने वाला है. जबकि चोरी वारदात में शामिल दुकानदार का भतीजा सोनू सहित दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
दुकानदार ने कहा, भतीजा ने फंसा दिया: गिरफ्तार सत्य साई होटल के संचालक कृष्ण कुमारी साह ने बताया कि उसे उसके भतीजा सोनू ने फंसा दिया. उसने बताया कि उसका भतीजा दुकान पर बराबर अपने साथियों के साथ आता था और नाश्ता कर वह और उसका साथी हाथ धोने के लिए कोर्ट मालखाना की ओर चला जाता था. रात में सोनू अपने साथियों के साथ आया था. मुझे पता नहीं था कि वह मालखाना से हथियार चोरी कर रहा है.
रॉड निकाल कर दिया घटना को अंजाम: चोरों ने मालखाना के खिड़की को चोरी करने का माध्यम चुना था. खिड़की का रॉड निकाल कर वे अंदर घुसते थे. इसके बाद हथियार को बाहर निकाल लेता था, जिसे दुकान में जमा कर रखता था और मौका देख कर उसे रात के अंधेरे में ठिकाने पर ले जाता था. बाद में ठीक कर बेच दिया जाता था.
लंबे समय से चल रहा था गोरखधंधा : पुलिस ने भले ही पांच अपराधियों को कोर्ट मालखाना से चोरी किये गये दो हथियार के साथ युवकों को गिरफ्तार किया. लेकिन कब से यह गोरखधंधा चल रहा था यह पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है. माना जा रहा है कि दुकान की आड़ में लंबे समय से कोर्ट मालखाना से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. अबतक न जाने मालखाना से कितने हथियार एवं अन्य समानों की चोरी हुई है. यह जांच का विषय है.
बरामद हथियार 1983 का: पुलिस ने जो हथियार बरामद किया है. उसके बॉडी पर 1983 अंकित है. इससे प्रतीत होता है कि यह हथियार उसी वर्ष के किसी मामले में जब्त है. हथियार को मामले के ट्रॉयल के दौरान कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है. उस समान को कोर्ट मालखाना में सुरक्षित रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें