25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से दो युवकों की मौत चाचा की मौत के कारण लौट गयी बरात

मुंगेर : जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने से घायल दो युवकों की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. शहर के कटघर मुहल्ले में विद्युत तार की चपेट में आने से राजेश कुमार यादव (32) की मौत हो गयी. वहीं धरहरा प्रखंड के शिवकुंड में अनिल मंडल (35) […]

मुंगेर : जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने से घायल दो युवकों की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. शहर के कटघर मुहल्ले में विद्युत तार की चपेट में आने से राजेश कुमार यादव (32) की मौत हो गयी. वहीं धरहरा प्रखंड के शिवकुंड में अनिल मंडल (35) की मौत हो गयी. अनिल की मौत के कारण उसकी भतीजी की शादी रुक गयी और बरात लौट गयी.

शहर के कटघर मुहल्ला निवसी सुखदेव प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार यादव गुरुवार को अपराह्न 3 बजे मुहल्ले में टहल रहा था. इसी दौरान वह सहदेव मंडल के गली की ओर गया. इसी दौरान वहां बिजली का तार उस पर गिरा और वह बुरी तरह से घायल हो गया. करंट लगने की खबर सुनते ही परिजन एवं मुहल्ले के लोगों की भीड़ लग गयी. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक टोटो चलाने के साथ ही केबल ऑपरेटर का भी काम करता था. स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि केबल जोड़ने
करंट लगने से…
के दौरान राजेश कुमार को करंट लगा था. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. इधर धरहरा प्रखंड के शिवकुंड निवासी अनिल मंडल (35) की मौत बुधवार की देर रात करंट लगने से हो गयी. वह अपने भतीजी की शादी समारोह में भाग लेने के लिए गांव आया हुआ था. बुधवार की रात उसकी भतीजी की शादी थी.
वह भतीजी का कन्यादान करने वाला था. इससे पहले ही विद्युत तार की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस दौरान बरात भी शिवकुंड पहुंच गया था. लेकिन, मौत की खबर मिलते ही घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया और भतीजी की शादी भी रुक गयी, जबकि बरात लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें