18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघलबैंक प्रखंड के मध्य विद्यालय टप्पू के पास से पकड़ाया

आक्रोशित लोगों ने रेलवे पटरी पर रखा स्लीपर, परिचालन ठप एक घंटे रुकी रही डाउन जम्मूतवी-भागलपुर-अमरनाथ एक्सप्रेस जमालपुर : नयारामनगर थाना में मारपीट की शिकायत करने के बावजूद पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जमालपुर-भागलपुर रेलखंड में पाटम हॉल्ट के समीप रेलवे पटरी पर स्लीपर रख दिया. ताकि मामला […]

आक्रोशित लोगों ने रेलवे पटरी पर रखा स्लीपर, परिचालन ठप

एक घंटे रुकी रही डाउन जम्मूतवी-भागलपुर-अमरनाथ एक्सप्रेस
जमालपुर : नयारामनगर थाना में मारपीट की शिकायत करने के बावजूद पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जमालपुर-भागलपुर रेलखंड में पाटम हॉल्ट के समीप रेलवे पटरी पर स्लीपर रख दिया. ताकि मामला हाइलाइट हो और उनकी आवाज अधिकारियों तक पहुंच पाये. रेलवे पटरी पर स्लीपर रखने के कारण जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली विभिन्न ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रही. जबकि पाटम हाॅल्ट पर 15097 डाउन जम्मूतवी-भागलपुर-अमरनाथ एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक रुकी रही. बाद में आरपीएफ पोस्ट जमालपुर के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर, रेल थानाध्यक्ष इं कृपा सागर और नया रामनगर थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे व मामले को शांत कराया. इस संबंध में रतनपुर के डिप्टी एसएस के मेमो पर आरपीएफ पोस्ट जमालपुर में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 73430 डाउन जमालपुर-भागलपुर सवारी गाड़ी से पाटम हाॅल्ट ढनमनी उतरने वाले एक व्यक्ति को कुछ युवकों ने स्टेशन के बाहर मवि पाटम के समीप मारपीट किया. जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा नया रामनगर थाना को दी गयी तथा घटनास्थल पर पहुंचने की गुहार लगायी. लगातार फोन करने के बावजूद जब पुलिस वहां नहीं पहुंची तब आक्रोशित लोगों ने पाटम हाॅल्ट पर रेल की पटरी पर स्लीपर रख ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया.
ट्रेन रुकने की सूचना पाते ही आरपीएफ और रेल पुलिस में हड़कंप मच गया व दोनों सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. बाद में समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया गया व स्लीपर को पटरी पर से हटाया गया. जिसके बाद 14:08 बजे लाइन क्लियर दिया गया. 14:18 बजे से ट्रेन परिचालन दोबारा आरंभ हो पाया. नया रामनगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा अबतक आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है. दूसरी ओर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेन परिचालन बाधित करने को लेकर आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा.
अप व डाउन गरीब रथ कैंसिल
गुरुवार को किउल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर विभिन्न यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस क्रम में 22405 अप भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस व 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रही. दूसरी ओर 14055 ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे और 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 5 घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. वही 15097 डाउन जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस व 12368 डाउन आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार-चार घंटे विलंब से चल कर जमालपुर आयी.
परेशान रहे यात्री
15097 डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस पाटम हॉल्ट पर 13:15 बजे से 14:18 बजे तक रुकी रही. इसके साथ ही 53431 अप साहिबगंज-जमालपुर सवारी गाड़ी व 13409 अप मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रतनपुर रेलवे स्टेशन पर एवं 13423 भागलपुर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. दूसरी ओर जमालपुर से रामपुरहाट तक चलने वाली 53408 डाउन सवारी गाड़ी भी जमालपुर रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर नहीं खुल पायी. इस कारण जमालपुर में रेल यात्री ट्रेन परिचालन को लेकर परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें