18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत

मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग पर नंदलालपुर स्थित आइटीसी दूध फैक्ट्री मोड़ के समीप हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी संजय प्रसाद गुप्ता का 21 वर्षीय पुत्र दानवली कुमार था इंटर का छात्र मुंगेर : मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग में नंदलालपुर स्थित आइटीसी दूध फैक्ट्री मोड़ के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक […]

मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग पर नंदलालपुर स्थित आइटीसी दूध फैक्ट्री मोड़ के समीप हादसा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी संजय प्रसाद गुप्ता का 21 वर्षीय पुत्र दानवली कुमार था इंटर का छात्र
मुंगेर : मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग में नंदलालपुर स्थित आइटीसी दूध फैक्ट्री मोड़ के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी संजय प्रसाद गुप्ता का 21 वर्षीय पुत्र दानवली कुमार था, जो इंटर का छात्र था.
बताया जाता है कि दानवली कुमार नंदलालपुर स्थित कोचिंग सेंटर पढ़ाई के लिए साइकिल से निकला था. रास्ते में उसका दोस्त
मोटरसाइकिल से मिल गया. इसके बाद उसने साइकिल रख दी और मोटरसाइकिल से पढ़ने दोस्त के साथ चला आया. कुछ देर के लिए वह दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर निकला और ऑटो को ओवर टेक कर जैसे ही वह नंदलालपुर मोड़ के समीप पहुंचा, पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह सड़क पर गिर गया. और ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके शरीर को कुचलते हुए निकल गया. ट्रैक्टर पर बालू लदा हुआ था. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
स्थानीय लोग घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक दानवली कुमार के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों में कोहराम मचा था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस धक्का मारने वाले ट्रैक्टर का पता लगा रही है.
मंगलवार को दो महिलाएं हुई थीं घायल
मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग पर दुघर्टना बढ़ गयी है. मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दरियापुर पेट्रोल पंप के समीप एक ऑटो पलट गया था. इसमें हाजीसुभान निवासी मो जैनुल की पत्नी नरगिस बेगम व उसकी बेटी बुरी तरह घायल हो गयी थी. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां से नरगिस एवं उसकी बड़ी बेटी की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. नरगिस अपनी बेटियों के साथ मायके बरदह से ससुराल हाजीसुभान जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें