21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण अग्निकांड में 10 परिवारों के घर जले

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय पंचायत स्थित त्रिभुवन मंडल टोला तौफिर में बुधवार को अचानक हुई अगलगी की घटना में 10 परिवारों का घर जल गया़ स्थानीय लोगों तथा अग्निशामक दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया़ इस घटना में लाखों की सम्पत्ति जल कर खाक हो गयी़ पीड़ित परिवार इस […]

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय पंचायत स्थित त्रिभुवन मंडल टोला तौफिर में बुधवार को अचानक हुई अगलगी की घटना में 10 परिवारों का घर जल गया़ स्थानीय लोगों तथा अग्निशामक दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया़ इस घटना में लाखों की सम्पत्ति जल कर खाक हो गयी़ पीड़ित परिवार इस घटना के बाद खुले आसमान के नीचे आ गये हैं.

जिसे अब सिर छिपाने के साथ-साथ भूख की चिंता भी सताने लगी है़ घटना का कारण चूल्हे की चिंगारी बतायी जा रही है़ सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस, अंचलकर्मी तथा स्थानीय मुखिया मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया़ बताया जाता है कि मय पंचायत के त्रिभुवन मंडल टोला के दर्जन भर से अधिक परिवार सुबह का नाश्ता कर पूरे परिवार के साथ दियारा क्षेत्र में खेत पर काम करने चले गये थे़ इसी दौरान दोपहर लगभग 1:45 बजे अचानक सुरेश मंडल के घर में आग दहकने लगा़ आग की लपटों को आसमान में उठते देख ग्रामीण काफी घबरा गये तथा सुरेश मंडल के घर की ओर दौड़ पड़े.

जब तक उसके घर में लगी आग को ग्रामीण बुझा पाते, तब तक पड़ोसी कुलो यादव, रुदल यादव, कारेलाल यादव, भिखारी मंडल, सकलदेव मंडल, मोहन मंडल, सिट्टू यादव, दिनेश रजक तथा फंटुश यादव का घर भी आग की चपेट में आ गया. देखते ही देखते 10 परिवारों का घर जल कर स्वाहा हो गया़ ग्रामीणों का मानना है कि खेत पर काम करने जाने से पहले घर में चूल्हे पर दोपहर का कलेवा बनाया गया था़ चूल्हे की आग को बिना बुझाये लोग घर से निकल गये, जिसके कारण चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लगी है़ इस घटना में घरों में रखे कपड़े, बिछावन, अनाज व लाखों रुपये के कीमती सामान जल गये. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशामक दस्ता, स्थानीय थाना पुलिस, अंचलकर्मी व स्थानीय मुखिया अनीता देवी व संतोष यादव मौके पर पहुंचे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें