होली के मौके पर बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है मिलावटी खाद्य सामग्री, जांच परख कर लें सामान
Advertisement
चीनी में मिलाया था प्लास्टिक, होगी जांच, लिया सैंपल
होली के मौके पर बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है मिलावटी खाद्य सामग्री, जांच परख कर लें सामान तारापुर/असरगंज : किसी भी पर्व-त्योहार के नजदीक आते ही बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से होने लगती है़ खाद्य सामग्रियों में मिलावट ऐसी रहती है कि सामान्य लोग उसे परखने में अक्सर विफल […]
तारापुर/असरगंज : किसी भी पर्व-त्योहार के नजदीक आते ही बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से होने लगती है़ खाद्य सामग्रियों में मिलावट ऐसी रहती है कि सामान्य लोग उसे परखने में अक्सर विफल रह जाते हैं. वहीं अब हाेली का त्योहार आते ही बाजार में मिलावटी चीनी, सरसों तेल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की बिक्री जम कर होने लगी है़
जिसको लेकर मंगलवार को असरगंज तथा तारापुर में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक रमेश कुमार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल जायसवाल द्वारा अलग-अलग दुकानों से खाद्य सामग्री का सैंपल जांच के लिए लिया गया़ असरगंज बाजार में मंगलवार को अधिकारी प्रदीप किराना स्टोर एवं राम प्रसाद किराना स्टोर पहुंचे. जहां चीनी, सरसों तेल, रिफाइन व आटा का सैंपल लिया. साथ ही दुकानदारों से गहन पूछताछ भी की.
दुकानों में चल रही जांच की खबर फैलते ही अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है़ कई दुकानदारों ने तो मंगलवार को अपनी दुकानें ही बंद कर ली. खाद्य निरीक्षक ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ में मिलावट को रोकने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. चीनी में प्लास्टिक का अंश रहने से शरीर में कैंसर बीमारी होने की आशंका रहती है.
सैंपल को भेजा जायेगा पटना
मालूम हो कि सोमवार को प्रदीप किराना स्टोर से बेची गयी चीनी में प्लास्टिक के अंश प्राप्त होने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है़ हालांकि प्रदीप किराना स्टोर के दुकानदार ने बताया कि यह चीनी संग्रामपुर के मुन्ना भगत से खरीदारी की गयी है़ वहीं अधिकारियों ने तारापुर के कैलाश किराना स्टोर में चीनी, आटा, तेल, दाल व रिफाइन तथा गंगाजल जलपान में कोल्ड ड्रिंक्स, मिठाई व पनीर की जांच की़ जांच के दौरान फूड इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि लखनपुर के रमेश चौधरी के किराना दुकान में सोमवार को चीनी में प्लास्टिक मिला हुआ पाया गया.
इसे लेकर तारापुर व असरगंज के कई किराना दुकान में खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है ताकि लोग होली जैसे अवसर पर मिलावटी सामान खरीदने से बच सकें. फूड इंस्पेक्टर ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थों का सैंपल भी लिया. उन्होंने बताया कि सारे सैंपल को लैब में भेज कर इसकी जांच करायी जायेगी कि किसी खाद्य पदार्थ में मिलावट है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement