जमालपुर (मुंगेर)/भागलपुर : जमालपुर ईस्ट कॉलनी थाना क्षेत्र के आरपीएफ बैरक के निकट सोमवार अहले सुबह अपराधियों ने 18 वर्षीय युवती अंकिता शर्मा की कलाई काट हाथों को अलग कर दिया. अंकिता आगामी 27 मार्च को होने वाले विशेष महिला बल के फिजिकल टेस्ट की अभ्यर्थी है
उसने कुछ दिन पहले ही लिखित परीक्षा उत्तीर्ण किया था. सोमवार सुबह मैदान में टहलने गये लोगों को दर्द से कराह रही युवती मिली, तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. स्थानीय लोगों की मदद से युवती को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर ले जाया गया. जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. उक्त युवती का इलाज भागलपुर स्थित डॉ इम्तियाज रहमान के निजी नर्सिग होम में चल रहा है. मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मैदान के झाड़ियों में घायल युवती को सबसे पहले देखनेवाले बमबम यादव ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे वह टहलने के लिए गये थे. तभी झाड़ियों में से किसी युवती के दर्द से करहाने की आवाज सुनी. झाड़ियों में घुसने पर खून से लथपथ अंकिता को देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अंकिता के पिता रामचंद्रपुर सब स्टेशन के स्विच ऑपरेटर प्रमोद शर्मा को दी.
देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे अंकिता के पिता प्रमोद शर्मा और गौतम कुमार ने बताया कि अंकिता आरा में एएनएम की ट्रेनिंग कर रही है. कुछ दिन पहले महिला पुलिस भर्ती के लिए निकली परीक्षा को उसने उत्तीर्ण किया था. इसके बाद से ही वह जमालपुर में अपने पिता के साथ रह कर फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रही थी. हर रोज की तरह सोमवार को भी वह मैदान में दौड़ने के लिए गयी थी.
इसके बाद उन्हें अंकिता के कलाइयों के कटे होने और अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. उन लोगों ने उसे भागलपुर स्थित डाॅ इम्तियाज रहमान के नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. पिता ने बताया कि वे धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव के रहनेवाले हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी तैयारी के लिए जमालपुर आयी थी और पिछले दो दिनों से गोल्फ मैदान में दौड़ के प्रैक्टिस के लिए जाती थी. मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच डॉग स्क्वायड से करायी गयी है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवती के होश में आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
माइक्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए जोड़ी कलाई
अंकिता का इलाज कर रहे डॉ इम्तियाज रहमान ने बताया कि मरीज की कलाई माइक्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिये जोड़ी गयी है. खून ज्यादा निकल जाने की वजह से उसे दो यूनिट खून चढ़ाया गया है. ऑपरेशन के बाद देर रात उसे होश आ गया.
भागलपुर के निजी नर्सिंग होम में हो रहा इलाज
परिजनों ने बताया कि आनन-फानन में उन लोगों ने केवल अंकिता को ही उठाकर भागलपुर के एक िनजी नर्सिंग होम पहुंचाया. डाॅक्टरों ने सबसे पहले उसकी कटी हृुए कलाई को लाने की बात कही.
इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से घटनास्थल पर खोजबीन की. जहां आधे घंटे बाद झाड़ियों से ही युवती की कटी हुई कलाई को बरामद किया गया. बरामदगी के बाद परिजन युवती और उसकी कटी हुई कलाई लेकर भागलपुर आ गये.