जमालपुर : शुक्रवार की घटना ने पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मालदा रेल मंडल का इतना बड़ा रेलवे अस्पताल में सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं है. न तो यहां कोई सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और न ही रेलवे द्वारा यहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. अभी हाल में ही अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय कक्ष से वातानुकूलित मशीन एसी और कंप्यूटर की चोरी कर ली गयी थी.
भले ही स्थानीय पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया. परंतु रेल प्रशासन ने इस प्रकार की घटना से कोई सबक नहीं लिया. जिसका परिणाम है कि दिनदहाड़े दो व्यक्तियों की वहां हत्या कर डाली गयी. इस संबंध में एक चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए रेलवे मुख्यालय को लिखा गया था. उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी यहां आत्महत्या का मामला लेकर कुछ लोग पहुंचे थे और चिकित्सकों द्वारा आत्महत्या करने वाले को मृत बता देने के बाद यहां भारी हंगामा किया गया था.
इसकी जानकारी भी मुख्यालय को दी गई और मुख्यालय द्वारा यहां प्राइवेट एजेंसी को सुरक्षा व्यवस्था करने की सहमति मिली. परंतु स्थानीय अधिकारी के टेबल पर फाइल दम तोड़ रहा है. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त आई पी यादव ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनुमोदन कर मामला को स्थानीय रेल प्रबंधन को सौंप दिया गया है.