बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के करहरिया मौजा में बुधवार को मणि नदी के किनारे खड़िया बहियार में एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरा मच गयी और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. महिला लाल रंग की साड़ी व बैगनी रंग का स्वेटर पहनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
महिला की पीट-पीट कर हत्या खरिया बहियार में मिला शव
बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के करहरिया मौजा में बुधवार को मणि नदी के किनारे खड़िया बहियार में एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरा मच गयी और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी […]
बरियारपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला के संदर्भ में आसपास के थानों से भी संपर्क साधा जा रहा है. यदि किसी थाने में महिला के लापता या अपहरण होने का मामला दर्ज किया गया हो. शव को देखने से प्रतीत होता है कि महिला को डंडे से पीट-पीट कर एवं गला दबाकर हत्या की गयी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चा का बाजार गर्म है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement